Lawyers- Police Clash: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज का मामाला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हापुड़ वाली घटना को लेकर पूरे प्रदेश में वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यानी 4 सितंबर को यूपी में वकीलों की हड़ताल घोषित कर दी गई है. कल पूरे प्रदेश की अदालतों का कामकाज ठप रहेगा. यह घोषणा वकीलों के सबसे बड़े और ताकतवर संगठन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने की है. हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खबर भी पढ़ें- Lawyers- Police Clash: हापुड़ में पुलिसवालों और वकीलों के बीच क्यों हुई भिड़ंत,जानें पूरा मामला


बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल भी न्यायिक कामकाज नहीं होगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है. एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 सितंबर को हाईकोर्ट के वकील न्यायिक कामकाज नहीं करेंगे. 


क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में तीन दिन पहले महिला वकील में और पुलिस के सिपाही का विवाद हो गया था. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. सड़क पर काफी विवाद होने के बाद पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उनके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. हापुड़ बार एसोसिएशन ने मंगलवार को पुलिस पर फर्जी रिपोर्ट लिखने का आरोप लगाते हुए तहसील चौराहे पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलने पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास करने लगी.यहां पर पुलिस वालों में औऱ अधिवक्ताओं में खींचतान होने लगी. इसके बाद पुलिस वालों ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर जाम खुलवाया. इसी घटना के विरोध में मंगलवार दोपहर बाद मेरठ कचहरी में भी वकीलों ने हंगामा कर दिया. अधिवक्ताओं ने कचहरी में तैनात पुलिस कर्मियों को कचहरी के बाहर निकाल दिया औऱ जमकर हंगामा काटा. इस हंगामें से भयंकर जाम लग गया. हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है. वकीलों पर हुई लाठीचार्ज को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वकीलों ने कल न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है. हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर वकीलों में काफी रोष है. इसी के विरोध में हापुड़ में न्यायिक कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा. वकील लाठीचार्ज मामले में पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.


Watch: Dhirendra Shastri With Elephant: धीरेंद्र शास्त्री खाली समय में ऐसे करते हैं अपना मनोरंजन, भक्तों के लिए सौगात से कम नहीं यह वीडियो