बुलंदशहर: टोक्यो ओलिंपिक में यूपी के लाल अरविंद सिंह ने खुशखबरी दी है. रविवार सुबह हुए रोइंग के रेपचेज राउंड में अरविंद-अर्जुन की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. अरविंद यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं, वहीं उनके साथी अर्जुन लाल राजस्थान के.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड के 5 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट, 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश की संभावना


अरविंद सिंह अपने जोड़ीदार अर्जुन लाल के साथ रेपचेज राउंड में उतरे. भारतीय टीम का मुकाबला वेनेजुएला, उजबेकिस्तान, पोलैंड, स्पेन और अल्जीरिया से हुआ. इन दोनों ने भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करवा दिया. छह टीमों में इस जोड़ी ने सबसे धीमी गति से शुरुआत की थी. धीरे-धीरे अरविंद-अर्जुन ने रफ्तार बढ़ाई.


नोएडा: सीवर टैंक में गिरी क्रिकेट बॉल बनी काल, निकालने उतरे 2 युवकों की मौत, दो गंभीर


टोक्यो के फॉरेस्ट वाटर-वे में हुई नौकायन स्पर्धा में अरविंद-अर्जुन ने पहले 500 मीटर की दूरी 1:37:39 मिनट में पूरी की, वहीं 1000 मीटर की दूरी 3:15:54 मिनट में पूरी की. टीम ने 1500 मीटर की दूरी 4:56::00 में तय किया. यहां तक अर्जुन और अरविंद छठवें पायदान पर रहे. अंतिम 500 मीटर में दोनों ने रफ्तार बढ़ाई और 6:40:33 मिनट में रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया.


बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म, पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डालने का भी आरोप


पहले स्‍थान पर पोलैंड की टीम रही, वहीं कुछ ही सेकंड के अंतर से स्‍पेन की टीम दूसरे स्थान पर रही. अब सेमीफाइनल मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. अरविंद भारतीय सेना में जाने के बाद रोइंग से जुड़े. वह स्ट्रोक हैंडल करते हैं, जबकि उनके जोड़ीदार अर्जुन लाल बो थामते हैं. उन्हें सेना में रोइंग कोच गुरुदर्शन सिंह ने ट्रेनिंग दी. इसके बाद नेशनल कोच इस्माइल बेग से गाइडेंस मिला है.


टोक्यो ओलंपिक में यूपी के खिलाड़ियों का शेड्यूल


27 जुलाई सुबह 5.30 बजे 10 मी. एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफाइ सौरभ चौधरी, मनु भाकर के साथ खेलेंगे.
29 जुलाई सुबह 7.30 बजे मेंस सुपर हैवीवेट राउंड ऑफ 16 में बुलंदशहर के सतीश कुमार खेलेंगे.
31 जुलाई सुबह 6 बजे मेरठ की सीमा पुनिया डिस्कस थ्रो क्वॉलीफाइंग राउंड.
3 अगस्त सुबह 5:50 पर मेरठ की अन्नू रानी भाला फेंक क्वॉलीफाइंग राउंड.
4 अगस्त को 5.35 सुबह पुरुषों की भाला फेंक में चंदौली के शिवपाल सिंह क्वॉलीफाइंग राउंड.
6 अगस्त को 1 बजे महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक फाइनल में मेरठ की प्रियंका गोस्वामी खेलेंगी.
6 अगस्त को भाला फेंक फाइनल सुबह 5:20 मिनट में मेरठ की अन्नू रानी अगर क्वॉलीफाइ हुई तो खेलेंगी.
7 अगस्त 4.30 बजे रुषों की भाला फेंक में चंदौली के शिवपाल सिंह फाइनल राउंड में खेलेंगे.


WATCH LIVE TV