कानपुर देहात मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना, बोले- ‘ये देश को बुलडोजर से चलाना चाहते हैं संविधान से नहीं’
Asaduddin Owaisi Statement on Kanpur Dehat Case: कानपुर देहात मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान सामने आया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर मां-बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
Kanpur Dehat Case: कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर हुई मां-बेटी की मौत के मामले में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सत्ताधारी बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं. इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का भी इस घटना पर बयान आया है. असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, योगी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने विपक्ष पर पलटवार किया है.
क्या बोले AIMIM चीफ?
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ले ली. ये देश को बुलडोजर से चलाना चाहते हैं, संविधान से नहीं. भाजपा सिर्फ तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं, जोड़ना नहीं चाहते हैं.
वहीं, तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘आपको गर्व नहीं है कि तेलंगाना में ताजमहल से ऊंचा सचिवालय बन रहा है. ताजमहल की खूबसूरती दुनिया के किसी इमारत में नहीं आ सकती. तेलंगाना में आप टांय-टांय फिस्स हो जाएंगे.' गौरतलब है कि भाजपा नेता बंदी संजय ने अपने एक बयान में कहा था कि हम भगवान राम और हनुमान के भक्त है. हम टीपू के वंशज नहीं हैं. उनके वंशज को हमने वापस भेज दिया है.
गुलाब देवी ने विपक्ष पर किया पलटवार
वहीं, इस मामले में विपक्ष द्वारा संवेदना के बदले जाति की सियासत करने और सरकार पर निशाना साधने को लेकर योगी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने विपक्षी नेताओं पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को यह समझना चाहिए कि यह राजनीति, धर्म या जाति से जुड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. इसके बावजूद विपक्ष इस संवेदनशील मामले में भी सियासत कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं की न तो कोई नीति है न ही सिद्धांत. जिसके आधार पर वह राजनीति कर सकें. वे केवल चमकने के लिए कानपुर की घटना को जाति-धर्म से जोड़कर खोखली बयानबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मेरी हत्या कराना चाहती है सरकार, स्वामी प्रसाद मौर्य ने महंत राजूदास से हाथापाई को लेकर लगाए गंभीर आरोप
RAPID RAIL: 2 रुपये में होगी हर किलोमीटर की यात्रा, गाजियाबाद-मेरठ को होली में मिलेगी रैपिड रेल की सौगात, यहां जानिए सबकुछ