Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अतीक व उसके करीबियों के खिलाफ योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसी बीच बरेली जेल बंद माफिया अतीक अहमद के भाई और उमेश पाल हत्या मामले में आरोपी अशरफ (Ashraf Ahmed's Wife Zainab Fatima) की पत्नी जैनब फातिमा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अशरफ की पत्नी को भी उमेश पाल की हत्या मामले में आरोपी बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैनब फातिमा के खिलाफ मिले कई अहम सबूत 
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शुरुआती जांच पड़ताल में जैनब फातिमा के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं. उमेश पाल की हत्या की साजिश में जैनब की भी भूमिका सामने आई है. जिसके आधार पर पुलिस ने जैनब को आरोपी बनाते हुए तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी और दो भांजी को पहले ही हत्याकांड में आरोपी बनाया जा चुका है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित है. अतीक की बहन आयशा नूरी और भांजी ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर एप्लिकेशन दिया है. 


कस्टडी रिमांड के लिए अशरफ को भी प्रयागराज लाया जाएगा 
बुधवार को माफिया अतीक के अलावा बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाया जाएगा. सीजेएम कोर्ट में अशरफ की भी पेशी होगी. पुलिस टीम कस्टडी रिमांड के लिए अशरफ को कोर्ट में पेश करेगी. देर रात प्रयागराज पुलिस की टीम अशरफ को लेने के लिए बरेली जेल पहुंची. विधिक प्रक्रिया पूरी होते ही सुबह पुलिस टीम अशरफ को बरेली जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी.  


Atique Ahmed: आज अतीक को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी पुलिस, कस्टडी रिमांड मिलते ही शुरू होगी पूछताछ, आधा दर्जन टीमें गठित 


अतीक अहमद को बेटों के मामले में भी झटका लगा, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका 


WATCH: जानें 28 साल की शादी के बाद राजा भैया और भानवी सिंह का क्यों हो रहा तलाक