Umesh Pal Murder: उमेश पाल शूटआउट केस में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस और एसटीएफ टीम हत्याकांड में शामिल लोगों की धरपकड़ में जुटी है. इसी बीच एसटीएफ ने माफिया के बेटे असद अहमद के दो मददगारों को हिरासत में ले लिया है. दोनों युवकों को एसटीएफ ने दो-तीन दिन पहले ही हैदराबाद से उठाया है. हिरासत में लिए गए युवकों में एक असद अहमद का करीबी दोस्त बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असद के मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड का किया था इस्तेमाल 
उमेश पाल शूटआउट के दिन अतीक के बेटे के दोस्त ने लखनऊ में असद का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था. इसने असद के मोबाइल से तमाम लोगों से बातचीत की थी. इसके अलावा असद के एटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था. असद के कार्ड से एटीएम बूथ से पैसे निकाले थे. इसके अलावा एक कैफे पर जाकर वहां भी कार्ड से पेमेंट किया था. वारदात के दिन असद की मौजूदगी लखनऊ में दिखाने के लिए दोस्त ने मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था. 


शूटर से मिलने की भी बात आई सामने 
वहीं, वारदात के बाद युवक ने असद का मोबाइल फोन उसके फ्लैट में छोड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक, यह युवक लखनऊ के इंपीरियल कॉलेज के नजदीक वारदात में शामिल एक शूटर से भी मिला था. इतना ही नहीं इसने वारदात के बाद भी असद की मदद की थी. मामले का खुलासा होने पर युवक अपने भाई के साथ लगातार ठिकाने बदल रहा था. 


पिछले कुछ दिनों से असद का दोस्त हैदराबाद में एक जगह छुपा हुआ था. जहां से एसटीएफ ने असद के दोस्त और उसके भाई को हैदराबाद से हिरासत में लिया है. एसटीएफ की टीम इन दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. दोनों युवकों से पूछताछ में जांच एजेंसियों को अहम सुराग मिल रहे हैं. एसटीएफ इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर जेल भी भेजा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: माफिया अतीक के खंडहर घर से मिले रजिस्टर ने खोले कई राज, 12 आईफोन से जुड़े उमेश पाल के शूटरों के तार


यह भी पढ़ें- Prayagraj: अखलाख के घर रची गई थी उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश, जेल में बंद अतीक के बहनोई ने उगला राज 


यह भी देखें- WATCH: आजम खान का छलका दर्द, सपा नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पिछले 4-5 सालों की आपबीती की बयां