Ayodhya ram mandir pran pratishtha latest garbh grah photo: जिस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार रामभक्त वर्षों से कर रहे थे, वह साकार हो चुका है. रामलला की भव्यमंदिर में प्राण प्रतिष्ठा  हो चुकी है. गर्भगृह की तस्वीर भी सामने आई है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहीं.  पीएम मोदी ने ने रामलला की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. राम मंदिर में भगवान राम  की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित होने वाले समारोह को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 देखें वीडियो - Ram Mandir: रामलला ने खोली आंखें, यजमान पीएम मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा की पूजा हुई संपन्न


Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE: गर्भ गृह में प्रकट हुए रामलला, देखें अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तस्वीरें PHOTOS


ऐतिहासिक पल के साक्षी बने 7 हजार से ज्यादा वीवीआईपी
‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ और 1 बजे तक चला. प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहुर्त महज 84 सेकेंड का है. इतने समय ही प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री तकरीबन सुबह साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचे. बता दें इस पल का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी मेहमान अयोध्या पहुंचे. इसमें  साधु-संत, बॉलीवुड, खेल, उद्योग जगत की हस्तियां शामिल हैं. 


पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम 
9.05 बजे पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना.
10.30 बजे पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचें.
10.45 बजे पीएम मोदी अयोध्या हेलीपैड पर पहुंचें.
10.55 बजे पीएम मोदी राम जन्मभूमि पहुंचें.
12.20 बजे मंदिर प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू.
12.29 बजे: प्राण प्रतिष्ठा का अंतिम अनुष्ठान.
12.55 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे.
1.15 बजे पीएम मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
2.10 बजे PM मोदी कुबेर टीला जाएंगे.
2.35 बजे पीएम मोदी अयोध्या हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
3.05 बजे अयोध्या से प्रस्थान करेंगे।4.25 बजे: दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.