मेरठ: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में नए सत्र से मशहूर गजलकार  दुष्यंत कुमार, शमशेर बहादुर सिंह और प्रसिद्ध गीतकार व लेखक संतोष आनंद जैसी हस्तियों के बारे में पढ़ाया जाएगा. अब यूनिवर्सिटी और सभी एफिलिएटेड कॉलेजों के BA (हिंदी) के स्टूडेंट्स के पाठ्यक्रम में इन विभूतियों को भी शामिल किया जाने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने जॉइन की इंडियन आर्मी, लेफ्टिनेंट बनीं निकिता ढौंडियाल


3 विषयों पर हुई चर्चा
दरअसल, बीते शुक्रवार बोर्ड ऑफ स्टडीज की एक मीटिंग हुई, जिसमें कला विभाग के तीन सबजेक्ट्स के बारे में चर्चा हुई. इसमें बीए हिंदी के साथ, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग और शिक्षाशास्त्र जैसे विषयों के कोर्स पर भी बात हुई. बता दें, यूपी की सभी यूनिवर्सिटी के लिए ग्रेजुएशन लेवल पर कोर्स तैयार किए गए हैं. इस कोर्स में स्थानीय स्तर पर 30 प्रतिशत तक संशोधन करने के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में बोर्ड ऑफ स्टडीज की मीटिंग हुई.


अवैध शराब पकड़ने आए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तालाब में कूदकर बचानी पड़ी जान


इनको मिलेगा सिलेबस में स्थान
मीटिंग में फैसला लिया गया कि बीए हिंदी के कोर्स में स्थानीय साहित्यकारों और लेखकों को शामिल किया जाना चाहिए. लोक भाषा को भी पाठ्यक्रम में जोड़े जाने की बात की गई. नए सेशन से लागू होने वाले इस सिलेबस में कन्हैयालाल, गंगा प्रसाद विमल, विष्णु प्रभाकर, नाटककार जगदीश चंद्र माथुर के अलावा मशहूर गजलकार दुष्यंत कुमार की गजलों को भी जगह दी जाएगी.


WATCH LIVE TV