राजीव शर्मा/ बहराइच: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग को सांप ने डस लिया. जिसके बाद उसने सांप को एक डिब्बे में बंद कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि उसे लेकर अपने साथ अस्पताल पहुंच गया और डॉक्टर के सामने रख दिया. सांप देखकर डॉक्टर के होश उड़ गए. बुजुर्ग ने बताया कि डॉक्टर साहब इसी सांप ने हमको डसा है. हमारा इलाज कर दो. इसके बाद उसका इलाज किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
मामला थाना हरदी क्षेत्र का है. यहां के उदवापुर गांव निवासी छोटेलाल (65) पुत्र ठाकुर प्रसाद अपने पालतू मवेशियों के लिए भूसा भर रहा था. तभी भूसे के अंदर छिपे बैठे जहरीले सांप ने उसको डस लिया. सांप के डसते ही बुजुर्ग ने शोर मचाते हुए परिवार के लोगों को बुलाया. इसके बाद परिवारवालों की मदद से पकड़ सांप को लिया और एक डिब्बे में बंद कर लिया. सांप के साथ पीड़ित बुजुर्ग को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे. जहां इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर बुजुर्ग ने डॉक्टर के सामने डिब्बा रख दिया, जिसमें सांप था. सांप को देखकर डॉक्टर के होश उड़ गए. डॉक्टर के पूछने पर बुजुर्ग ने बताया कि इसी सांप ने काट लिया. फिर क्या था पीड़ित को तत्काल भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया. फिलहाल इलाज के बाद वृद्ध की हालत में सुधार है. 


कुशीनगर में जिंदा किंग कोबरा लेकर पहुंचा शख्स 
बीते दिन कुशीनगर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां कसया क्षेत्र मैनपुर दीनापट्टी गांव के रहने वाले मोनू तिवारी खेतों में कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान उसके दाहिने पैर में कोबरा सांप ने डस लिया. जिसके बाद उसने साहस दिखाते हुए फौरन अपने पालतू कुत्ते की मदद से सांप को पकड़ लिया और बोतल में बंद कर लिया. इसके बाद सीधे जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया. जैसे ही इमरजेंसी वार्ड में युवक ने सांप को दिखाया, तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल इलाज के बाद युवक की हालत स्थिर है. पढ़ें पूरी खबर यहां- Kushinagar News: जिंदा किंग कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया युवक, शिव भक्त बताकर सांप डॉक्टर को सौंपा 


Pauri Garhwal News: पौड़ी गढ़वाल में आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए बिछाया जाल, ड्रोन से टाइगर की निगरानी 


WATCH Monsoon Health Tips: रहना है तंदरुस्त तो बरसात के मौसम में इन सब्जियों से करें परहेज