Bank Holidays List in December: दिसंबर में है छुट्टियों की भरमार, कुल 18 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bank Holidays List in December: दिसंबर में आपका बैंक ब्रांच से जुड़ा कोई काम है तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल अगले महीने कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, नीचे देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
Bank Holidays List in December: दो दिन बाद साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू हो जाएगा. अगर आपका भी इस महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल दिसंबर में कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, इसमें शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं. साथ ही कुछ अवकाश किसी क्षेत्र या राज्य के लिए ही हैं. आइए जानते हैं कब और कहां बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. हालांकि, बैंक में छुट्टियों के दौरान भी आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्रिसमस समेत कई राज्यों के स्थापना दिवस
रिजर्व बैंक के दिसंबर 2023 की छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार अगले महीने में क्रिसमस का त्योहार है. कई राज्यों के स्थापना दिवस हैं. साथ ही गोवा की स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी शामिल है. नीचे देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
RBI की लिस्ट के मुताबिक दिसंबर में इतने दिन रहेंगे बंद
1 दिसंबर - राज्य उद्घाटन दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस . अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक बंद
3 दिसंबर - रविवार साप्ताहिक छुट्टी
4 दिसंबर- सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व,गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
9 दिसंबर - दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)
10 दिसंबर - रविवार
12 दिसंबर - पो-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक बंद
13 दिसंबर - लोसूंग/नामसूंग, सिक्किम में बैंक बंद.
14 दिसंबर - लोसूंग/नामसूंग, सिक्किम में बैंक बंद
17 दिसंबर - रविवार
18 दिसंबर - यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, मेघालय में बैंक बंद.
19 दिसंबर- गोवा मुक्ति दिवस, गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
23 दिसंबर - दूसरा शनिवार
24 दिसंबर - रविवार
25 दिसंबर - क्रिसमस, सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
26 दिसंबर - क्रिसमस उत्सव, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर - क्रिसमस, अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
30 दिसंबर - यू किआंग नांगबाह, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर - रविवार
ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम
नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के चलते आप बैंक से जुड़े ज्यादातर काम को घर बैठे निपटा सकते हैं. इसके अलावा ट्रांजैक्शन के लिए आप यूपीआई और एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.