बाराबंकी: क्या आपने इससे पहले कभी किसी जनप्रतिनिधि के चुनाव हारने पर अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों को नेस्तनाबूद करवाते पढ़ा, सुना या देखा है? जी हां यूपी के बाराबंकी जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक पूर्व ग्राम प्रधान चुनाव हारने के बाद इतना बौखलाया कि गुस्से में अपने कार्यकाल के दौरान बनाई गई पूरी सड़क को जेसीबी से खुदवा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं मिला तरबूज तो इस शख्स ने दी सांसद को गाली, दर्ज हुआ केस तो होश आए ठिकाने, अब मांग रहा माफी


 


रोहना मीरपुर ग्राम पंचायत का मामला
पूरा मामला बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रोहना मीरपुर ग्राम पंचायत के अहिरन सरैयां गांव का है. पूर्व प्रधान दीपक कुमार तिवारी इस बार के पंचायत चुनाव में तीसरे नंबर पर आए. दीपक तिवारी को अपनी करारी हार इस कदर खली कि  उन्होंने बुधवार की शाम जेसीबी लगा कर अपने कार्यकाल में बनाई गई 200 मीटर सड़क का नामोनिशान मिटवा दिया.


नाबालिग रहते हुए अपराध के खुलासे की मांग निजता और गरिमा का उल्लंघन-इलाहाबाद हाई कोर्ट


ग्रामीणों ने तहसील जाकर की शिकायत
पूर्व ग्राम प्रधान की इस तानाशाही भरे रवैये से ग्रामीण आश्चर्यचकित भी थे और उनमें गुस्सा भी था. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और अफसरों से मामले की शिकायत की है. गांव वालों ने बताया कि इस बार साइना गांव के निवासी रामबाबू शुक्ल प्रधान निर्वाचित हुए हैं. गांव वालों ने तहसील में शिकायत की तो अधिकारियों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.


WATCH LIVE TV