Basant Panchami 2023: आज बसंत पंचमी का पर्व है. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है. हर साल बसंत पंचमी का पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है. सरस्वती मां को ज्ञान, कला और संगीत की देवी कहा जाता है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती (Maa Saraswati) की पूजा का विधान है. ऐसे में आइये जानते हैं बसंत पंचमी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त 
पंचमी तिथि की शुरुआत: 25 जनवरी, 2023 दोपहर 12:34 बजे
पंचमी तिथि की समाप्ति: 26 जनवरी, 2023 को सुबह 10:28 बजे


Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर विद्यार्थी स्टेशनरी की चीजों का करें दान, मां सरस्वती के इन मंत्रों से मिलेगी करियर में सफलता


 


क्या है धार्मिक मान्यता ?
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इसी दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थीं, इसीलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है. इस दिन शादी, गृह प्रवेश जैसे मंगल कार्य करना शुभ माना जाता है. हालांकि, मां सरस्वती की पूजा के इस शुभ दिन पर कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखना जरुरी होता है, जिसे अक्सर लोग अनदेखा कर जाते हैं. इसलिए इस दिन कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.


बसंच पंचमी पूजन सामग्री
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने के लिए ज्यादातर सामग्री सफेद रंग की होती है. इसलिए सरस्वती पूजन में सफेद कपड़े, सफेद चंदन, दही और मक्खन, अक्षत, सफेद तिल, श्रीफल का उपयोग करें.


बसंत पंचमी पूजा विधि
इस दिन प्रात: उठकर स्नान आदि कर लें. इसके बाद साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर पूजा करें. पूजा के दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा या मूर्ति पर पीले रंग का वस्त्र अर्पित करें. अब रोली, चंदन, हल्दी, केसर, चंदन, पीले या सफेद रंग के पुष्प, पीली मिठाई और अक्षत अर्पित करें. अब पूजा के स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबों को अर्पित करें. मां सरस्वती की वंदना का पाठ करें. विद्यार्थी चाहें तो इस दिन मां सरस्वती के लिए व्रत भी रख सकते हैं.


Happy Basant Panchami 2023: "किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो" बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये खास संदेश


 


मां सरस्वती को अर्पित करें ये भोग
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सरस्वती को पीला और सफेद भोग ही लगाना चाहिए. इस दिन आप खिचड़ी का भोग या खीर का प्रसाद चढ़ाएं. इसके बाद उसे श्रद्धालुओं में बांट दें. इसके अलावा आप राज भोग, बूंदी या लड्डू और मिक्स सब्जियां भी भोग के तौर पर मां सरस्वती को अर्पित कर सकते हैं.


यह भी देखें- Watch: बसंत पंचमी पर करें ये काम, मां सरस्वती की कृपा से बना रहेगा धन, बल और स्वास्थ्य