New Year Event 2024: नए साल का जश्न की तैयारीयां शुरू हो चुकी है. बस कुछ दिन बाद साल 2023 हमें अलविदा कह देगा. 2024 का स्वागत करने के लिए हम सब तैयार है. 31 दिसंबर की नाइट को अगर आप यादगार बनाना चाहते है. अपने परिवार के साथ या दोस्तों के साथ नया साल सेलीब्रेट करने का प्लान है.  हम आपको कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में हैं. जहां जाकर आप अपने करीबियों के साथ रात को शानदार भोजन, शानदार कार्यक्रमों और पार्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हौज खास
इस लिस्ट में पहली जगह है हौज खास यह ऐतिहासिक सुंदरता और आईआईटी और एम्स से घिरा हुआ है. दक्षिण दिल्ली के पास स्थित ये जगह पार्टी करने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. हौज खास में दिल्ली के कुछ बेहतरीन रेस्तरां और क्लब भी हैं. अगर आप स्टैंड-अप कॉमेडी और कला-आधारित क्लबों का शौकीन है तो यहां आपको जरुर जाना चाहिए.  


सिग्नेचर कैफे
नए साल में अगर आप अपने दोस्तों के साथ सर्दियों का मजा लेना चाहते है और एख सर्द शाम बिताने का प्लान कर रहे है तो आपको मजनू का टीला स्थित सिग्नेचर कैफे जरूर आना चाहिए. कैफे खुशनुमा क्रिसमस की सजावट से भरा है और यूरोपीय भोजन आपको ऐसा महसूस कराएगा कि आप यूरोपीय क्रिसमस बाजार में हैं. कैफे में आपके नए साल की पूर्व संध्या को और भी खास बनाने के लिए कार्बोनारा पिज्जा, झींगा टेम्पुरा सुशी और विशेष डेसर्ट जैसे व्यंजन उपलब्ध हैं.  


कुतुबमीनार
खुले आसमान के नीचे डांस करने का आनंद ही कुछ और होता है. आपको बता दें कि ये जगह कुतुब मीनार के पास स्थित है. अगर आप यहां जाना चाहते है तो इस जगह को बुक करने में देर न करे. जल्दी बुक करके अर्ली बर्ड ऑफ़र प्राप्त करें जिसमें स्नैक्स, असीमित लिकर और सभी क्षेत्र का एक्सेस पास शामिल है. 


कनॉट प्लेस
 नए साल के जश्न के लिए यहां शानदार मार्केट और कई नामी पब औऱ रेस्तरां हैं. आप बाजार में खरीदारी का आनंद ले सकते हैं और बेतरीन रेस्तरां और क्लबों का लुत्फ उठा सकते हैं जहां आपको सभी प्रकार के व्यंजन मिलेंगे और साथ में लाइव म्यूजिक का भी आनंद उठा सकते हैं.


डीएलएफ मॉल, नोएडा
नए साल के जश्न के लिए डीएलएफ मॉल ने पूरी तैयारियां की हुई है. लोग एक ऐसी जगह पर मौज-मस्ती कर सकते हैं जहां एक ही छत के नीचे डाइनिंग, गेम्स और पार्टी करने का मिला-जुला अनुभव मिलता है. 'स्मैश' कूल होने की चाहत रखने वालों के लिए एक मजेदार लोकप्रिय अड्डा है.


सफदरजंग में पियानो मैन जैज़ क्लब
ऐसे लोग जो नए साल का आगाज संगीत के साथ करना चाहते है. उन लोगों के लिए दिल्ली-एनसीआर में सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. इस जगह पर हमेशा अपने ग्राहकों के लिए एक लाइव बैंड परफॉर्म करता है और यह जगह दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खुली रहती है. साथ- साथ यहां अद्भुत भोजन की भी व्यवस्था रहती है.  


यह भी पढ़े-  Yash Dayal IPL Auction 2024: प्रयागराज के यश दयाल को नीलामी में छप्पर फाड़ पैसा मिला, रिंकू सिंह ने पिछले सीजन में धोया था