UP में ग्रामीणों ने महिला को चारपाई से बांधकर पीटा, अमानवीयता का वीडियो वायरल
मामला बुलंदशहर जनपद के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के असरौली गांव का है. इस घटना से संबंधित तीन वीडियो सामने आए हैं.
मोहित गोमत/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यहां पर कुछ ग्रामीणों ने एक महिला पर जमकर कहर बरपाया. आरोप है कि लोगों ने महिला को चारपाई से बांधकर उसके साथ मारपीट की. इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
मामला बुलंदशहर जनपद के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के असरौली गांव का है. इस घटना से संबंधित तीन वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में महिला को चारपाई से बांधकर रखा गया है. उसके आस-पास खड़े कुछ लोग उससे बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में महिला एक दरवाजे की तरफ भागती हुई दिखाई दे रही है और एक बुजुर्ग आदमी महिला को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. वही, तीसरे वीडियो में कुछ लोग चारपाई में बंधी महिला को कंधे पर बांधकर ले जा रहे हैं. ये घटना 23 अगस्त की बताई जा रही है.
यहां देखें वीडियो- ग्रामीणों ने महिला को चारपाई से बांधकर पीटा, अमानवीयता का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- UP में बीते 24 घंटे में कोरोना के 21 नए मामले, 23 जिले कोविड फ्री, एक्टिव केस में भी गिरावट
महिला ने पुलिस से की शिकायत
वहीं, महिला अपने परिजनों के साथ वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि ये लोग उससे चंदा मांगते हैं. चंदा न देने पर उसके साथ मारपीट करते हैं. वहीं, महिला के मायके पक्ष के लोगों ने भी ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. जबकि पीड़िता की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां खुद ऐसी हरकत करती हैं. परिवार के अन्य परिजनों से लड़ती है. उस दिन भी उसकी मां आत्महत्या करने के लिए सड़क पर जा रही थी.
ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़ बने किसान, देश के बड़े सुगन्धित तेल निर्यातकों में हुए शामिल, आज है 2 करोड़ का सालाना टर्न ओवर
बेटे की मौत के बाद मानसिक रूप से हो चुकी है विक्षिप्त
इस पूरे मामले में थाना अहमदगढ़ के थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ समय पहले महिला के ढाई साल के बेटे की मौत हो गई थी. जिसके चलते महिला को मानसिक आघात लगा. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुकी है. वह अक्सर अपने मरे हुए बेटे को याद करके खुद भी मरने की कोशिश करती है. 23 अगस्त को भी महिला खुदकुशी के लिए घर से निकल गई थी, जिसके बाद परिजन उसे चारपाई से बांधकर घर वापिस ला रहे थे. हालांकि, रविवार को पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 2 युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बुलंदशहर पुलिस ने ट्वीट पर भी इस मामले की पूरी जानकारी दी है.
ये भी देखें- Viral Video: कुत्ते को मुर्गे से पंगा लेना पड़ा भारी, देखें कैसे एक कोने दुबककर गया बैठ
WATCH LIVE TV