Chandrayaan-3 soft landing : भारत ने चांद पर कदम रखकर इतिहास रच दिया है. पहली बार इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग कराई. ऐसा दुनिया के किसी देश ने नहीं किया है. ऐसा कारनामा करने के बाद भारत की चर्चा दुनियाभर में होने लगी. तो आइये जानते हैं कि भारत की इस सफलता पर विदेशी मीडिया ने क्‍या कहा.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स 
चंद्रयान मिशन की सफलता पर न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने लिखा, In Latest Moon Race, India Lands Firs in Southern Polar Region इसका मतलब है कि चांद पर पहुंचने की रेस में भारत दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में उतरने वाला पहला देश बना. 



अल जजीरा 
वहीं, अल जजीरा ने लिखा, India is on the Monn इसका मतलब भारत चांद पर हैं. 


द गार्डियन 
द गार्डियन ने लिखा, Moon Mission India lands spacecraft near lunar south pole in historic first इसका मतलब है कि भारत ने पहली बार चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अंतरिक्ष यान उतारा. 


डेली मेल 
वहीं, डेली मेल ने लिखा, NASA shows sportsmanship by congratulating India on beating the US to the moon's South Pole BUT Russia and China stay silent after the Chandrayaan-3 craft makes history इसमें डेली मेल ने लिखा, दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार लैंडिंग पर नासा ने भारत को बधाई दी, लेकिन रूस और चीन ने चुप्‍पी साधी. 


द डॉन 
पाकिस्‍तानी अखबार द डॉन ने लिखा, हमारे पड़ोसी देश से बहुत बड़ी खबर सामने आई है. भारत ने अंतरिक्ष में दुनिया के सामने मिसाल पेश की. इसको हर देश को फॉलो करना चाहिए. भारत को इस उपलब्धि पर बधाई. 


Watch: चांद पर होगी चंद्रयान-3 की सेफ लैंडिंग ! जानें ज्योतिष शास्त्र में क्या कहती है ग्रहों की चाल