Chintiyon ko bhagane ke upay: घर में और खासतौर पर किचन में चींटियों का आना आमबात है. इसकी वजह से खाने-पीने की चीजों का नुकसान होता है. इसीलिए  यहां डेरा डालने वाली चींटियां लगभग हर किसी के लिए परेशानी का सबब बनी रहती हैं. लेकिन इनसे छुटकारा पाने में कुछ घरेलू उपाय काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमक (Salt)
लाल चींटियां नमक के करीब नहीं आतीं. नमक की लक्ष्मण रेखा का प्रयोग लाल चींटियों को भगाने के लिए ही होता है.


तेजपत्ता (Bay Leaf)
तेजपत्ता जलाकर चींटियों वाले कमरे में इसका धुआं कर दें. तेजपत्ते को बगैर जलाए भी चीटिंयों के स्थान पर रखने से उन्हें दूर भगाया जा सकता है.


पुदीना (Wild Mint)
चीनी के डिब्बे में चींटियां चली जाएं तो उसमें पुदीना की सूखी पत्तियां रख दें. आप इसके साथ ही लौंग भी रख कर देख सकते हैं.


काली मिर्च (Black Pepper)
1 कप पानी में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर चींटियों वाली जगह पर रख दें.


नींबू (Lemon)
चींटियां जहां बैठती हैं वहां पर नींबू के छिलके रख दें और कुछ दिनों तक उन्हें वहीं रहने दें.
 
छिलके (Peels)
चींटियों के स्थान पर खीरे, नींबू और संतरे के छिलकों को रख दें.


कॉफी पाउडर (Coffee Powder)
घर में जहां भी चींटियां दिखे, वहां कॉफी पाउडर रख दें. चींटियां दोबारा वहां नहीं आएंगी.


साबुन (Soap)
साबुन का घोल बनाकर चींटियों के स्थान पर रख दें. आप चाहें तो घोल को उनपर स्प्रे कर के भी उन्हें भगा सकते हैं.


हल्दी (Turmeric)
घर में जहां भी चींटियां नजर आए, वहां हल्दी पाउडर छिड़क दें.


आटा
आटे का उपयोग ज्यादातार समय काली चींटियों को भगाने के लिए किया जाता है. ऐसे में जहां भी आपको काली चींटियां दिखे वहां आटा डाल दें.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स की मदद ली है. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Dj Ban in UP: DJ बजा तो नहीं पढ़ेंगे निकाह, उलेमाओं का नया फतवा बना मुसीबत