IND vs SA: आखिरी बार मैदान पर दिखेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले किया संन्यास का ऐलान
Dean Elgar retirement: सीरीज से पहले ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर इस शृंखला के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी है.
IND vs SA : 26 दिसंबर 2023 से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. विश्वकप के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने जा रही है, नियमित कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में टीम की बागडोर संभालेंगे, लेकिन सीरीज से पहले ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर इस शृंखला के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
डीन एल्गर ने लिया संन्यास का फैसला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जाएगा. डीन एल्गर ने संन्यास के फैसले की जानकारी शुक्रवार को दी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा जारी बयान में कहा गया, ''एल्गर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेंगे. पहला टेस्ट उनके होमग्राउंड सेंचुरियन में 26-30 दिसंबर तक खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट उस स्थान पर खेला जाएगा, जहां एल्गर ने अपने पहले टेस्ट रन बनाए यानी केप टाउन में न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर. ''
ऐसा रहा करियर
36 वर्षीय डीन एल्गर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 84 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम 37.02 की औसत से 5146 रन दर्ज हैं. इसमें 13 शतक और 23 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. उनके नाम 15 विकेट भी दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 8 वनडे भी खेले, जिसमें 104 रन और 2 विकेट हैं. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 30 नवंबर 20212 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. वह साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं.
26 दिसंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समायनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच होगा. न्यूलैंड्स, केप टाउन मैदान पर दोनों टीमें भिड़ेंगी. यह मैच भी भारतीय समायनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. क्रिकेट फैंस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे.