Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए आज दीपावली के अवसर पर हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली के मौके पर जमकर लगाएं ठहाके


1. पत्नी- आपने तो कहा था कि दिवाली के दिनों में शराब बिलकुल नहीं पिएंगे?
पति- हां, हां कहा था, लेकिन रॉकेट चलाने के लिए खाली बोतल तो चाहिए ना!


2. रमन- अगर इस दिवाली पर मेरी गर्लफ्रैंड मुझसे चांद-सितारों की डिमांड करती है तो? 
चमन- तो एक रॉकेट खरीदकर, उसे उस पर बिठाकर रॉकेट को आग लगा दो. 


3. पप्पू- तू दरवाजे पर इतनी हड़बड़ी में कलर क्यों पोत रहा है?
चप्पू- वो क्या है कि मेरे पास कलर कम है और मुझे डर है कि कहीं खत्म न हो जाए. 


4. बेटा (अपनी मां से)- मां, दिवाली में पटाखे मैं इस दुकान से लूंगा. 
मां- नालायक, ये पटाखों की दुकान नहीं, लड़कियों का हॉस्टल है. 
लड़का- मुझे क्या पता? एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक से एक धांसू और रंगीले पटाखे हैं. 


5. चिंटू- एक बार बुरा न मानो होली है यह कहकर किसी ने मेरे ऊपर रंग फेंक दिया था...
पिंटू- फिर तुमने क्या किया?
चिंटू- मैंने बुरा ना मानों दिवाली है कहकर बम फेंक दिया, तब से पुलिस मुझे ढूंढ रही है.


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.