संध्या थिएटर भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन का बड़ा फैसला, पीड़ित परिवार को दिए 2 करोड़
Advertisement
trendingNow12574639

संध्या थिएटर भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन का बड़ा फैसला, पीड़ित परिवार को दिए 2 करोड़

Allu Arjun को लेकर बड़ी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने मृतिका के परिवार को 2 करोड़ की राशि दी है. इसके साथ ही एक्टर पीड़ित परिवार के लगातार संपर्क में बने हुए हैं.

अल्लू अर्जुन

Allu Arjun Gives 2 Crore: पुलिस से पूछताछ के बाद अल्लू अर्जुन ने  संध्या थिएटर में पीड़ित मृतिका के परिवार को और पैसों की मदद की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू ने चेक तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंप 2 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है. इससे पहले अल्लू मृतिका के परिवार को 25 लाख रुपये पहले ही दे चुके हैं. 

पीड़ित परिवार को दिए 2 करोड़
लड़के और उसके परिवार की मदद के लिए फिल्म यूनिट ने 2 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है. अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपए दिए हैं, वहीं फिल्म के निर्माता माइथ्री मूवीज ने 50 लाख रुपए की सहायता राशि दी है. फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने भी परिवार को 50 लाख रुपए दिए हैं. अल्लू अरविंद ने कहा, 'मैंने डॉक्टर्स से बात की और यह जानकर खुशी हुई कि बच्चा ठीक हो रहा है.' 

 

 

परिवार के कॉन्टेक्ट में एक्टर
4 दिसंबर की घटना के दो दिन बाद अल्लू अर्जुन ने परिवार के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. उन्होंने लड़के के इलाज के खर्च सहित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया था. घायल श्री तेजा के पिता भास्कर ने मंगलवार को बताया था कि उन्हें अल्लू अर्जुन से 10 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट मिला. इसके साथ ही एक्टर की टीम लगातार परिवार से संपर्क बनाए हुए है.

ये है भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, लीड रोल में थे अमिताभ बच्चन, बिके थे 25 करोड़ टिकट, 49 साल बाद भी नहीं टूटा रिकॉर्ड

 

2 मिनट में बेबी राहा की क्यूटनेस देख फैन हो गया पूरा जमाना, नाना की क्रिसमस पार्टी में दिए फ्लाइंग किस और लूटी लाइमलाइट

 

20 दिन बाद, बच्चे में हरकत

तेजा ने कहा कि 20 दिनों के बाद उन्होंने अपने बेटे के शरीर में कुछ हलचल देखी. उसने अपनी आंखें भी खोली, लेकिन हममें से किसी को पहचाना नहीं. आपको बता दें, अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था. चिक्कड़पल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मंगलवार को अल्लू अर्जुन से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

 

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

Trending news