APJ Abdul Kalam Death Anniversary: जानें क्यों मिसाइल मैन ने कहा, `अगला जन्म मेरठ में लेना चाहता हूं...`
डॉक्टर. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि मेरठ की धरती पर सपूतों ने जन्म लिया है. वैसे तो दुनिया उन्हें `मिसाइल मैन` बुलाती है, लेकिन वह अगले जन्म में मेरठ की धरा पर पैदा होना चाहते थे, ताकि दुनिया उन्हें `क्रांतिधरा का पुत्र` कहे.
Dr. APJ Abdul Kalam Death Anniversary: 'इंतजार करने वाले को केवल उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं...' डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) के इस विचार ने न जाने कितने युवाओं की जिंदगी बदल दी. महज यह एक लाइन नहीं, बल्कि उनका पूरा जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी है. साल 2015 में आज के ही दिन कलाम साहब ने हम सबको अलविदा कह दिया था (Dr. APJ Abdul Kalam Death Anniversary). मिसाइल मैन के नाम से मशहूर और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम ने हमें समझाया कि ईमानदारी के रास्ते पर चलकर आप कैसे देश के सबसे प्रिय नागरिक बन सकते हैं और देश का सबसे बड़ा पद भी संभाल सकते हैं. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश से जुड़े उनके कुछ किस्से...
फांसी के तख्त पर आखिरी सांस तक बिस्मिल ने गाया था 'सरफरोशी की तमन्ना,' जानें कैसे आईं ये अमर लाइनें
मेरठ से जुड़ा कलाम साहब का किस्सा
A Man With Zero Haters यानी ऐसा व्यक्ति जिससे कभी किसी ने नफरत ही न की हो. ऐसे थे हमारे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम. साल 2008 में एक बार वह मेरठ आए थे. दिन था 27 मई और मेरठ के MIIT College में एक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें वे हिस्सा लेने आए थे. उस समय कलाम साहब ने उत्तर प्रदेश की तारीफ कर बताया था कि उनके दिल में यह राज्य बसता है. उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं उनका अगला जन्म क्रांतिधरा पर ही हो. संबोधन के दौरान डॉ. अब्दुल कलाम की सादगी देख लोग प्रभावित हो गए थे.
मेरठ के इतिहास से प्रभावित थे मिसाइल मैन
दरअसल, एमआईआईटी कॉलेज में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में प्रदर्शनी का शुभारंभ हो रहा था, जिसके लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मेरठ पहुंचे थे. बताया जाता है कि उस समय क्रांतिधरा के विषय में और जानने के लिए डॉ. कलाम इतना उत्सुक थे कि उनकी उत्सुकता देखने वाली थी. वे प्रदेश के इतिहास से वह बेहद प्रभावित थे. यूपी से निकले वीर क्रांतिकारियों और भी कई प्रतिभाओं में आगे बढ़ने वाले लोगों की कलाम साहब ने खूब तारीफ की. इतना ही नहीं, उन्होंने वेस्ट यूपी को बेस्ट यूपी का दर्जा भी दिया.
हेलमेट को चीरते हुए निकली गोली लेकिन अंतिम बंकर जीतकर ही रहा कारगिल का `परमवीर`
इस जन्म में मिसाइल मैन, अगले जन्म में 'क्रांतिधरा का पुत्र'
डॉक्टर. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि मेरठ की धरती पर सपूतों ने जन्म लिया है. वैसे तो दुनिया उन्हें 'मिसाइल मैन' बुलाती है, लेकिन वह अगले जन्म में मेरठ की धरा पर पैदा होना चाहते हैं ताकि दुनिया उन्हें 'क्रांतिधरा का पुत्र' कहे. स्कूल के बच्चों पर उनका यह संबोधन प्रभावशाली था.
जब कलाम साहब ने डॉक्टर्स से पूछा- आप समाज के लिए क्या कर रहे हैं?
एक और किस्सा उनका कुछ ऐसा है कि साल 2013 में 18 अक्टूबर को Indian Medical Association (IMA) के 100 साल पूरे होने पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेरठ आए थे. इस दौरान आइएमए ने एक कार्यक्रम रखा था, जिसमें मिसाइल मैन के साथ एक टॉक प्रोग्राम भी रखा गया था. जब इसके लिए कलाम जी से अनुमति मांगने के लिए डॉक्टर्स पहुंचे तो उन्होंने सीधा पूछ लिया कि आप बताइए मैं आपके प्रोग्राम का हिस्सा क्यों बनूं? आप इस समाज में कैसे योगदान दे रहे हैं? आप समाज के लिए क्या कर रहे हैं?
8 किस्से: महिलाएं कॉन्सर्ट छोड़कर जाने लगीं तो Hemant Kumar ने गुनगुनाया ये गीत और थम गए सबके पैर
डॉ. कलाम से मिलने तत्काललीन आईएमए अध्यक्ष डॉ. एसएन शर्मा, सचिव डॉ. तनुराज सिरोही, डॉ. जितेंद्र चिकारा और डॉ. वीपी कटारिया पहुंचे थे. इस सवाल पर डॉ. तनुराज ने उन्हें बताया कि उनकी संस्था चैरिटेबल कार्य भी कर रही है. यह सुनने के बाद ही उन्होंने झट से कार्यक्रम के लिए सहमति दे दी.
WATCH LIVE TV