लखनऊ विश्वविद्यालय ने एशिया की टॉप 500 यूनिवर्सिटी में बनाई जगह, LU के अलावा यूपी के 4 विवि का नाम
Edu Rank 2023: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने एक और आयाम स्थापित किया है. विवि को एशिया के बेहतर शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में 500 में से 463 वां स्थान हासिल मिला है.
लखनऊ: बुधवार को Edu Rank 2023 (एडुरैंक) की लिस्ट जारी हुई. जारी हुई रैंकिंग में लखनऊ यूनिवर्सिटी का भी नाम शामिल है. विवि एशिया के शीर्ष 500 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में जगह बनाने में सफल रहा. लखनऊ विवि की एशिया में 463 रैंक है. वहीं, देश में 29वें और राज्य में चौथे स्थान पर है. लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (LU VC Alok Kumar Rai) ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, 'एशिया रैंक में 500 से नीचे स्थान प्राप्त करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई.'
हर साल बेहतर हुआ प्रदर्शन
साल 2021 में लखनऊ विश्वविद्यालय को देश में 57वें रैंक मिला था. वर्ष 2022 में 29वी रैंक और वर्ष 2023 में 29वां स्थान मिला है. वहीं, पूरे एशिया की बात की जाए तो वर्ष 2021 में विवि को 1008 रैंक मिली थी. इसके बाद वर्ष 2022 में 596 रैंक और अब 463 रैंक हासिल हुई है. इस तरह साल दर साल यूनिवर्सिटी की रैंकिग में सुधार हुआ. शीर्ष 500 रैंक में लखनऊ विश्वविद्यालय सात शोध क्षेत्रों में शामिल है. इसमें कम्प्युटेशनल केमिस्ट्री 258, हॉर्टिकल्चर 279, फिजिकल केमिस्ट्री 381, टॉक्सिकोलॉजी 406, बायोलॉजी 438, बॉटनी 478 और पेलियोन्टोलॉजी 498 स्थान रहा.
LU के अलावा इन यूनिवर्सिटीज़ ने टॉप 500 में बनाई जगह
1. IIT कानपुर
आईआईटी कानपुर को एशिया में 96 रैंक मिली है. जबकि देश में 6वें और राज्य में पहले नंबर पर काबिज है.
2. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
बीएचयू की एशिया में 205वीं रैंक है. वहीं, देश में 11वीं और राज्य में दूसरी रैंक हासिल हुई है.
3. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को एशिया में 253वीं, देश में 16वीं और राज्य में तीसरी रैंक हासिल हुई है.
4. इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय को एशिया में 465वीं, देश में 30वीं और राज्य में पांचवी रैंक हासिल हुई है.
क्या है एडुरैंक?
EduRank 183 देशों के 14,131 विश्वविद्यालयों की एक स्वतंत्र मीट्रिक-आधारित रैंकिंग है. 246 शोध विषयों में विश्वविद्यालयों को रैंक करने के लिए 44,909,300 वैज्ञानिक प्रकाशनों और 1,237,541,960 उद्धरणों की मदद ली जाती है.
Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन इन मंत्रों का करें जाप, हर बाधा से मिल जाएगी मुक्ति
UP Weather Update: यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन 27 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
WATCH: Whatsapp पर इंटरनेशनल नंबर्स से आ रही कॉल्स के झांसे में ना आना, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट