नई दिल्ली:  ग्रेजुएशन कोर्सो में दाखिले के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) जून में एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन कर सकता है. यह आवेदन शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए हो रहे हैं. वहीं विवि ग्रेजुएशन कोर्सो में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ाया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सबसे बड़ी बैंक SBI बंपर भर्तियों के साथ कर रही है आपका इंतजार, ऐसे करें अप्लाई


आवेदन की आखिरी तारीख तीन मई 
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी, स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 20 से 25 दिन आवेदन की तारीख और बढ़ाई जा सकती है. इस प्रकार दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जून में हो सकती है. स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अभी तीन मई 2021 निर्धारित की गई है.


ग्रेजुएशन कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा जून में होने की संभावना 
ऐसे में ग्रेजुएशन कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा जून में होने की संभावना जताई जा रही है. 12वीं की परीक्षाएं होने के बाद ही स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदनों की रफ्तार बढ़ती है. 


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए नहीं होगा इंटरव्यू, फटाफट ऐसे करें आवेदन


10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टली
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई तक टाली जा चुकी हैं. यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना के कारण 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है और अभी परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है. जानकारों की मानें तो यदि हालात नहीं सुधरे और 12वीं की परीक्षाओं में देरी हुई तो ये तिथि जून तक भी आगे बढ़ सकती है. मई के पहले सप्ताह में सरकार स्थिति की समीक्षा करेगी.


बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित
यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से किया जाना है. अभी प्रवेश परीक्षा की नई तिथियों पर फैसला नहीं हुआ है. बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 मई 2021 को किया जाना था.


इन अदालतों में अब सिर्फ वर्चुअल मोड़ में होगी मुकदमों की सुनवाई, हाईकोर्ट ने जारी की नई गाइडलाइन


WATCH LIVE TV