Britannia in Barabanki: फूड एंड बेवेरेज की दिग्गज कंपनी ने किया 300 करोड़ का निवेश, हजारों को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर सतीश महाना ने मीडिया को जानकारी दी है कि ब्रिटानिया कंपनी की तरफ से बाराबंकी में किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट ना सिर्फ प्रदेश का विकास के लिए फायदेमंद है, बल्कि करीब 1000 लोगों को रोजगार का भी अवसर देगा.
लखनऊ: योगी सरकार उत्तर प्रदेश में लगातार बड़े-बड़े इन्वेस्टमेंट लाने की कोशिश कर रही है, ताकि यूपी में नए उद्योग स्थापित हो सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके. वहीं, उत्तर प्रदेश में मन मुताबिक सुविधाएं और माहौल मिलने की वजह से बड़ी कंपनियों का इंटरेस्ट भी बढ़ रहा है. आईटी सेक्टर से लेकर कई तरीके के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां अब अपनी एक यूनिट उत्तर प्रदेश में लगाना चाह रही हैं. इसी क्रम में भारत की फूड के बेवेरेज कंपनी Britannia Industries Limited लखनऊ से सटे बाराबंकी में 300 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. बिजनेस इस्टैब्लिशमेंट के लिए कंपनी ने बाराबंकी में जमीन खरीद ली है और जल्द ही यहां काम शुरू होने की संभावना है.
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सामना करने के लिए तैयार है AMU, मेडिकल कॉलेज में बढ़ाए जा रहे बेड
हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर सतीश महाना ने मीडिया को जानकारी दी है कि ब्रिटानिया कंपनी की तरफ से बाराबंकी में किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट ना सिर्फ प्रदेश का विकास के लिए फायदेमंद है, बल्कि करीब 1000 लोगों को रोजगार का भी अवसर देगा. इसके साथ ही, अगर एक फूड कंपनी किसी जगह पर अपनी यूनिट स्थापित करती है, तो इससे आसपास के किसानों को भी खूब फायदा मिलता है. सतीश महाना का कहना है कि मौजूदा सरकार में यूपी में एक स्वस्थ्य व्यवसायिक वातावरण तैयार हुआ है.
UP में फोकस टेस्टिंग का 10 दिवसीय विशेष अभियान शुरू, 5-5 दिन गांव और शहरों से लिए जाएंगे सैंपल
निवेश प्रोत्साहन नीति-2020 के अन्तर्गत कई कंपनियों को किया जा रहा आकर्षित
सतीश महाना ने बताया कि कोरोना महामारी के आने के बाद से परिस्थितियां काफी बदल गई हैं. ऐसे में सरकार ने कई नीतियां लागू कीं. पिछड़े क्षेत्रों के लिए निवेश प्रोत्साहन नीति-2020 के अन्तर्गत प्रदेश के पूर्वांचल, मध्यांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के लिए फास्ट ट्रैक मोड में औद्योगिक इकाइयों को आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान किये जा रहे हैं.
WATCH LIVE TV