Ganga Vilas Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र के 'वॉटरवे प्रोजेक्ट' के तहत आज रिवर क्रूज 'गंगा विलास' का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी 3200 किलोमीटर की इस यात्रा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर पहली यात्रा के लिए रवाना कर दिया है. यह भारत का पहला स्वदेशी क्रूज होगा. यह क्रूज 52 दिनों में 3200 किलोमीटर की यात्रा करेगा. बता दें कि यह दुनिया का सबसे लंबा क्रूज (world's longest river cruise) है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमवी गंगा विलास क्रूज शिप का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये गंगा विलास क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है. यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा. क्रूज़ टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा. विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे… वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे. पीएम ने कहा कि ये क्रूज़ जहां से भी गुजरेगा वहां पर विकास की नई लाइट तैयार करेगा. क्रूज़ टूरिज्म के लिए ऐसी ही व्यवस्थाएं हम देशभर की नदी जलमार्गों में तैयार कर रहे हैं.


फाइव स्टार होटल जैसी हैं सुविधाएं
पीएम मोदी ने कहा कि ये गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, प.बंगाल, बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा. ये क्रूज यात्रा एक साथ अनेक नए अनुभव लेकर आने वाली है. बता दें कि यह यात्रा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग परिवहन का हिस्सा है. गंगा विलास क्रूज का उद्दयेश्य परिवहन, माल ढ़ुलाई के साथ ही पर्यटन को अधिक सुगम और आकर्षक बनाा है. यही वजह है कि इसे फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है.


यह भी पढ़ें- UP में ठंड का कहर बरकरार,मौसम विभाग ने घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर जारी किया Alert


क्रूज की खासियत (Ganga Vilas River Cruise) 
इस क्रूज से 3200 किलोमीटर की डिब्रूगढ़ की यात्रा 48 दिनों में पूरी होगी. यह रिवर क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम की कुल 27 नदियों से गुजरकर यात्रा पूरी करेगा. इसकी लंबाई 62.5 व चौड़ाई 13 मीटर है. गंगा विलास भारत में बना पहला रिवर क्रूज है. इस क्रूज को दो मंजिला बनाया गया है. यह पांच सितारा सुविधाओं से लैस है. इस क्रूज में 18 सुइट्स हैं. ओपन स्पेस बालकनी, जिम, स्टडी रूम, लाइब्रेरी भी है. मनोरंजन के लिए गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. स्पा, सैलून के साथ चिकित्सकीय सुविधा भी मिलेंगी. 80 सैलानियों के साथ कुल 100 लोग क्रूज में सवार होंगे. दुनिया के इस सबसे बड़े क्रूज में फर्नीचर से लेकर हर एक चीज हैंड मेड है. 


यह भी पढ़ें- IIT प्रोफेसर का दावा, जोशीमठ को दोबारा बसाना खतरनाक, हो सकती है बड़ी तबाही


यह भी देखें- WATCH: मकर संक्रांति पर सूर्य गोचर से चमकेगी इन राशिवालों की किस्मत, धन लाभ और तरक्की का खुलेगा रास्ता