गाजियाबाद: अग आप कोरोना संक्रमण की वजह से होम आइसोलेशन में हैं और यूपी के गाजियाबाद में रहते हैं तो आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी. अब आपको घर बैठे एक फोन कॉल पर ऑक्सीजन मिल सकेगी. जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर के नाम घोषित किए हैं और नायब तहसीलदार की देख रेख में लेखपाल और संग्रह अमीनो की ड्यूटी लगाई गई है. यह वहीं तैनात रहेंगे. लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसलिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में ऑक्सीजन-दवा, दाह संस्कार या मरीज की देखभाल में मदद के लिए फोन में सेव कर लें ये नंबर


ये हैं हेल्पलाइन नंबर
गौरतलब है कि होम आइसोलेशन के मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार को सौंपी गई है. इसके लिए साउथ जीटी रोड लोहा मंडी के सामने स्थित तारणहार गैसेज चुना गया है. और हेल्पलाइन नंबर के तौर पर 9811499694 जारी किया गया है. इसी के साथ, यहां तैनात क्षेत्रीय लेखपाल विनोद कुमार का नम्बर 9760912907 और संग्रह अमीन जितेंद्र सिंह का नंबर 9999992617 है. यह दोनों कर्मचारी तारणहार गैसेज ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर के यहां लगातार ड्यूटी पर रहेंगे.


कोरोना के बीच पेंशन या अनुदान के लिए नहीं जाना पड़ेगा कार्यालय, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर


ऐसे मिलेगा सिलेंडर
पहले मरीजों के तीमारदार पेशंट का आधार कार्ड और कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट दिखाएंगे. फिर वीडियो कॉल के जरिए मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की पुष्टि की जाएगी. इसके बाद ही ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. बताया जा रहा है कि रोजाना शाम को एडीएम देवेंद्रपाल सिंह को पूरा ब्योरा दिया जाएगा कि कितने लोगों को ऑक्सीजन दी गई और कितनों को जरूरत थी.


Funny Video: Mixer को देख खुश हो रहा था बच्चा, चालू हुआ तो उड़ गए होश


सुधार की जरूरत
हालांकि, लोगों का यह कहना है कि इस योजना का सही से लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि जब भी फोन करो तो या तो कॉल बिजी आती है या फोन ही नहीं उठता. ऐसे में इस व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है. जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसमें पॉजिटिव बदलाव आएंगे. 


WATCH LIVE TV