कोरोना के बीच पेंशन या अनुदान के लिए नहीं जाना पड़ेगा कार्यालय, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand889938

कोरोना के बीच पेंशन या अनुदान के लिए नहीं जाना पड़ेगा कार्यालय, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

आवेदक अपने घर में सेफ रहें, उन्हें बाहर न निकलना पड़े, इसलिए सभी को फोन कॉल की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा, सबसे अपील की जा रही है कि कोरोना के नियमों का पालन करें. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच अगर आपको लग रहा है कि आपकी पेंशन आने में दिक्कत होगी या आप शादी अनुदान को लेकर परेशान हैं, तो घरबाइए मत. एक फोन कॉल ही आपकी मदद कर सकती है. आपको बस संबंधित अधिकारी का फोन नंबर पता हो, तो सारी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा. 

ये भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ 2021: शुरू हुआ देव डोलियों का स्नान, दिव्य है नजारा

 

दरअसल, कोरोना महामारी के बीच सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कई तरीके की पाबंदियां लगाई हैं, जिसका पालन करना जरूरी है. साथ ही, लोगों को विकास भवन स्थित कार्यालय में आने से रोकने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने एक नई व्यवस्था की शुरुआत की है. इसके तहत लोग सोमवार से शनिवार ऑफिस टाइम पर कभी भी कॉल कर के अपनी परेशानी साझा कर सकते हैं और उनका समाधान निकाल कर लोगों की मदद की जाएगी. गौरतलब है कि विभाग की ओर से शुल्क प्रतिपूर्ति, वृद्धास्था पेंशन, अत्याचार उत्पीड़न और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए अनुदान दिया जाता है.

ऐसे रख सकेंगे आधार कार्ड को हमेशा पास, बस फोन में कर लें ये काम

 

मदद के लिए ये हैं मोबाइल नंबर
शुल्क प्रति पूर्ति (SC/ST/GEN)- 9450095852
शुल्क प्रतिपूर्ति (SC/ST)- 9454908183
अत्याचार उत्पीड़न अनुदान-8188995628
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना-9415941691
वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ व शादी अनुदान
मलिहाबाद-9415941691
गोसाईगंज-7007663755
सरोजनीनगर-9450300417
बख्शी का तालाब-9305618100
मोहनलालगंज-9839391725
माल-7607274653
सदर-9454136628

बैंड-बाजे के साथ लड़की के घर पहुंचे बाराती, दूल्हे के भाई ने किया कुछ ऐसा कि दुल्हन ने बैरंग लौटा दी बारात

बहुत जरूरी हो तभी आएं कार्यालय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी है कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए एक व्यवस्था की शुरुआत की गई है. आवेदक अपने घर में सेफ रहें, उन्हें बाहर न निकलना पड़े, इसलिए सभी को फोन कॉल की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा, उन्होंने सबसे अपील की है कि कोरोना के नियमों का पालन करें. अगर बहुत जरूरी हो तभी ऑफिस आएं, वरना घर बैठे समस्या का समाधान करने के लिए कर्मचारी तैयार हैं. वहीं, अगर ऑफिस टाइमिंग फोन करने पर जवाब नहीं मिला, तो उस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news