गाजियाबाद: सरकार और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के बीच कुछ दिनप पहले एक विवाद शुरू हुआ था, जो अब तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद लगातार ट्विटर के खिलाफ बयान दे रहे हैं और ट्वीट भी कर रहे हैं. वहीं, गाजियाबाद पुलिस ने भी इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के खिलाफ केस दर्ज किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पता है एक दिन में कितने शब्द बोल जाते हैं आप? हजार- दो हजार नहीं, चौंकाने वाली है संख्या


160 सीआरपीसी के तहत नोटिस
इसी क्रम में गाजियाबाद पुलिस ने Twitter India के मैनेजिंग डायरेक्टर Manish Maheshwari को एक नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि एक हफ्ते के अंदर उन्हें पुलिस स्टेशन आना होगा और बयान दर्ज कराना होगा. बता दें, यह नोटिस ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को 160 CRPC के तहत भेजा गया है. 


इस संबंध में दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस ने नोटिस में यह बात भी मेंशन की है कि कुछ लोगों ने सांप्रदायिक घृणा फैलाने की कोशिश की, लेकिन ट्विटर ने इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. इसी के साथ उन लोगों को बढ़ावा दिया जो देश में कम्यूनल हेट फैलाना चाहते हैं. ट्विटर ने समाज विरोधी पोस्ट को वायरल होने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया. इसी मामले में इस साइट पर एफआईआर दर्ज की गई है. 


पढ़ने से पहले ही दोस्त ने Delete कर दिए Whatsapp Messages? यूं आसानी से चल जाएंगे पता


नोटिस में कही यह बात
नोटिस में पुलिस ने यह साफ लिखा है कि कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है, इसलिए आपका बयान लेना जरूरी है. पत्र मिलने के एक सप्ताह के अंदर लोनी थाना आकर अपना बयान दें.


WATCH LIVE TV