अगर हमारे जीवन भर के शब्दों को कंपेयर किया जाए तो Oxford English Dictionary के 20 वॉल्यूम को करीब 14.5 बार पढ़ा जा सकता है. यानी 20 वॉल्यूम में जितने भी शब्द लिखे हुए हैं, उन्हें 14.5 बार बोल सकते हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: इंसान एक सोशल एनिमल ह, यह बात हम सबको पता है. क्योंकि हम लोगों से बात किए बगैर, दूसरों से अपने दिल की बातें किए बगैर रह ही नहीं सकते. सुबह उठते ही पहले हम फोन देखते हैं, लोगों को मैसेज या रिप्लाई करते हैं. फिर कमरे से बाहर निकलकर दूसरों से, कभी-कभी खुद से भी बात कर लेते हैं. यानी चुप रहना हमारी फितरत नहीं. हां, मूड खराब हुआ तो अलग बात, वरना अच्छे मूड में तो हम हंसते-खेलते न जाने कितनों से बातें कर जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आप पूरे दिन में कितनी बातें कर जाते हैं? या उससे भी इंटरेस्टिंग सवाल, आप एक दिन में कितने शब्द बोल जाते हैं?
99% लोग गलत तरीके से धोते हैं जींस, आप भी इन्हीं में शामिल हैं तो यहां जान ले सही तरीका
जरा अंदाजा लगाइए....
अगर आप 2-2.5 हाजर शब्द का अंदाजा लगा रहे हैं, तो जनाब आप थोड़ा पीछे रह गए. क्योंकि स्टडी में पाया गया है कि व्यक्ति एक दिन में तकरीबन 7000 शब्द बोलता है. वहीं, ज्यादा बोलने वाले लोग या अच्छे मूड में होने की वजह से यह संख्या और बढ़ जाती है. यह जानकारी में लिंक्डइन लर्निंग इंस्ट्रक्टर Jeff Ansell Research से मिली है.
ज्यादातर लोग नहीं जानते कैलकुलेटर में m+, m-, mr और mc का मतलब, क्या आपको पता है?
पूरी जिंदगी में इतने शब्द सकते हैं आप
अगर एवरेज की बात की जाए तो एक व्यक्ति पूरे जीवन में करीब 860,341,500 शब्द बोलता है. इसका मतलब हुआ 86 करोड़ से भी ज्यादा शब्द. बता दें, एक ब्रिटिश राइटर हैं Gyles Brandreth. उन्होंने एक किताब लिखी थी, जिसका नाम है The Joy of Lex: How to Have Fun with 860,341,500 Words. इसी किताब में यह जानकारी दी गई है.
जहर एक्सपायर होने पर कम असरदार होता है या और ज्यादा जहरीला? यहां मिलेगा जवाब
सिर्फ आपके द्वारा बोले गए शब्दों से हो सकते हैं इतने काम
जानकारी के मुताबिक, अगर हमारे जीवन भर के शब्दों को कंपेयर किया जाए तो Oxford English Dictionary के 20 वॉल्यूम को करीब 14.5 बार पढ़ा जा सकता है. यानी 20 वॉल्यूम में जितने भी शब्द लिखे हुए हैं, उन्हें 14.5 बार बोल सकते हैं. आपने तो इन डिक्शनरी का साइज देखा ही होगा, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी बड़ी संख्या है. अगर हम बाइबल से भी इसकी तुलना करते हैं तो King James Bible में जितने शब्द हैं, उनसे 1110 गुना ज्यादा शब्द हम अपने पूरे जीवन में बोल जाते हैं.
WATCH LIVE TV