गाजियाबाद प्रधान पद के लिए आरक्षण लिस्ट जारी, मुरादनगर में इनकी होगी प्रधानी में दावेदारी
बलिया और लखीमपुर खीरी के बाद गाजियाबाद की भी पंचयात चुनाव की आरक्षण सूची (Ghaziabad Arakshan list) आ गई है.
गाजियाबाद: बलिया और लखीमपुर खीरी के बाद गाजियाबाद की भी पंचयात चुनाव की आरक्षण सूची (Ghaziabad Arakshan list) आ गई है. जिले में 946 ग्राम पंचायत, 52 जिला पंचायत सदस्य, 1315 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 12,147 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है.
UP Panchayat Chunav: इन जिलों की आरक्षण लिस्ट आई सामने, जानिए- कितनी सीट हुईं आरक्षित
नई लिस्ट में भोजपुर पंचायत सीट अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है, वहीं लोनी पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. जबकि मुरादनगर और रजापुर सीट अनरिजर्व्ड कैटिगरी के रखी गई हैं. हालांकि यह अभी यह अनंतिम सूची है. इसमें दावे-आपत्तियों के बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी.
UP पंचायत चुनाव: जारी हुई लखीमपुर खीरी की आरक्षण लिस्ट, जानें किस जाति को मिली कौन सी सीट
UP पंचायत चुनाव: आ गई बलिया के ग्राम प्रधान की लिस्ट, जानिए किस जाति के लिए कितनी सीटें?
यहां देखिए पूरी लिस्ट
- भोजपुर प्रधान आरक्षण लिस्ट
Bhojpur List by dadan vishwakarma on Scribd
Loni Arakshan List by dadan vishwakarma on Scribd
Muradnagar List by dadan vishwakarma on Scribd
Reservation Rajapur Ghaziabad by dadan vishwakarma on Scribd