Lucknow Gold Silver Price Today 20 May 2023: 20 मई यानी आज के दिन सोने के भाव में गिरावट देखी गई. जहां तक चांदी की बात है तो उसकी कीमत में इजाफा देखा गया. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्राफा बाजार में 22 कैरेट का सोना 55,950 रुपये में तो वहीं 24 कैरेट का सोना 61,020 रुपये में बिक रहा है. वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 71834 रुपये तक हो गया है जोकि बढ़ा हुआ दाम है. भारतीय सर्राफा बाजार में ऐसी ही कीमतें बताई जा रही है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्य कैरेट के सोने के दाम 
20 मई को 995 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के लिए 60061 रुपये खर्च करने होंगे.  तो वहीं 916 कैरेट के गोल्ड के लिए 55237 रुपये लगेंगे. 750 कैरेट के गोल्ड के लिए  45227 रुपये तो वहीं 585 कैरेट के सोने के लिए आज खर्च करने होंगे 35277 रुपये जोकि घटे हुए दाम हैं. वहीं, 999 कैरेट वाली चांदी की कीमत 71834 रुपये बताया जा रहा है. 


अन्य शहरों में
आइए उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में क्या सोने का भाव है जान लेते हैं

कानपुर - 56,800 (22 कैरट) और 61,950 (24 कैरट)
आगरा - 56,800 (22 कैरट) और 61,950 (24 कैरट)
नोएडा - 55,950 (22 कैरट) और 61,020 (24 कैरट)
गाजियाबाद - 55,950 (22 कैरट) और 61,020 (24 कैरट)
वाराणसी - 56,800 (22 कैरट) और 61,950 (24 कैरट)
देश के अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा से सटे नई दिल्ली में 10 ग्राम सोने के लिए 61020 रुपये दाम तय है. 


घर बैठे जानें कीमत


घर बैठे आप अपने शहर में क्या सोने की कीमत चल रही है इसे जान सकते हैं. तो आपको इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की साइट पर जाना है जोकी www.ibja.co या फिर ibjarates.com है. इसके अलावा सोने-चांदी के ताजा खुदरा कीमत जानने के लिए आप दूसरा तरीका भी आजमा सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड गहने की खुदरा कीमत 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं, मिस कॉल के थोड़ी देर बाद ही सभी दाम आपको एसएमएस कर दिए जाएंगे.


WATCH: महिला ने सोसायटी गार्ड को दोस्तों से पिटवाया, कार पार्किंग को लेकर हुई थी नोकझोंक