Lucknow Gold-Silver Price Today 22 May 2023: 22 मई को सोने की कीमत ने भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल मारी है. पीले धातु की कीमत में दो दिन से स्थिरता बनी हुई थी लेकिन आज कीमत बढ़ी हुई है. चांदी की कीमत की बात करे तो इसके दाम में अभी भी स्थिरता बनी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 कैरेट सोने की कीमत
धातुओं की कीमतों पर नजर रखने वाली साइट के अनुसार 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम में 500 रुपये की तेजी देखी गई. वहीं यह दर बढ़कर अब 56,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. बीते दिन यह कीमत 55,800 रूपये थी। सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में भी तेजी दर्ज की गयी. 


24 कैरेट की कीमत 
आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के लिए 550 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. इस उछाल के बाद कीमत प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की 61,420 है. बीते दिन यह 60,870 रुपये थी. 999 शुद्धता वाली चांदी के दाम की बात करें तो यह आज भी 71834 रुपये पर कारोबार कर रही है. बीते दो दिनों से चांदी की कीमत स्थिर थी. 


लखनऊ में धातुओं की कीमत 
देशभर में जैसे ही सोने की कीमतों में उछाल आया उसका असर लखनऊ के सर्राफा मार्केट पर भी पड़ा. प्रदेश की राजधानी में 22 कैरेट और 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़ी है. यहां पर प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम 500 रुपये बढ़ाकर तय किया गया है. इस इजाफे के बाद 56,450 रुपये पर सोना कारोबार कर रहा है.


राजधानी में 10 ग्राम के 24 कैरेट सोने के मूल्य में भी 550 रुपये की बढ़ेत्तरी दर्ज की गई है. इसके बाद इस पीले धातु की कीमत 61,570 रुपये पर हो गई है. वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के दाम में स्थिरता बनी हुई है. जकल की तरह ही इसकी कीमत आज भी 71834 रुपये है.


अन्य शहरों में 
दिल्ली - 56,450 में 22 कैरेट और 61,570 (24 कैरेट
नोएडा - 56,450 में 22 कैरेट और 61,570 (24 कैरेट
गाजियाबाद - 56,450 में 22 कैरेट और 61,570 (24 कैरेट


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 22 May 2023: किन 3 राशियों को होने वाला है धन लाभ, किन्हें मिलेगी शुभ सूचना, पढ़िए दैनिक राशिफल


WATCH: 'The Kerala Story' पर बाबा बागेश्वर धाम ने दी प्रतिक्रिया, कहा- जब तक हिंदुओं को शिक्षा नहीं देंगे, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी