President Kovind ने रखी पहली आयुष यूनिवर्सिटी की नींव, कार्यक्रम में हुए शामिल
महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद यूपी दौरे के तीसरे दिन गोरखपुर पहुंचे हैं. वहां पर महामहिम ने भटहट के पिपरी स्थित पहले आयुष विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. प्रेसिडेंट के साथ उनकी पत्नी और इंडिया की फर्स्ट लेडी सविता कोविंद भी हैं.
गोरखपुर: महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद यूपी दौरे के तीसरे दिन गोरखपुर पहुंचे हैं. वहां पर महामहिम ने भटहट के पिपरी स्थित पहले आयुष विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. प्रेसिडेंट के साथ उनकी पत्नी और इंडिया की फर्स्ट लेडी सविता कोविंद भी हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौके पर मौजूद हैं.
3.15 तक लखनऊ के लिए निकलेंगे राष्ट्रपति
शेड्यूल के अनुसार, राष्ट्रपति सुबह 10.30 बजे एयरफोर्स स्टेशन गोरखपुर पहुंच गए. उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मेयर और कई भाजपा नेताओं ने किया. 11.00 बजे प्रेसिडेंट सेना के हेलीकॉप्टर से पिपरी पहुंचे जहां उन्होंने आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. इसके बाद वह मानीराम के सोनबरसा में महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे. बता दें, दोपहर 3.15 बजे महामहिम राजधानी वापस आने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे.
सीएम योगी ने खुद किया था निरीक्षण
गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद गोरखपुर पहुंच कर पिपरी और सोनबरसा में कार्यक्रम स्थलों का इंस्पेक्शन किया था और अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर प्लान की पूरी जानकारी ली थी.
z
299.87 करोड़ का प्राथमिक डीपीआर तैयार
बताया जा रहा है कि मार्च 2023 तक यह विश्वविद्यालय क्रियाशील हो जाएगा. 52 एकड़ के क्षेत्रफल में बनने जा रहे आयुष विश्वविद्यालय के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने 299.87 करोड़ का प्राथमिक डीपीआर तैयार किया है. विश्वविद्यालय की चारदीवारी निर्माण के लिए 2.4 करोड़ रुपये तथा मिट्टी भराई के लिए 3.99 करोड़ रुपये सरकार ने अवमुक्त भी कर दिए हैं. विश्वविद्यालय का वास्तुशिल्प भारतीय संस्कृति के अनुरूप होगा. इसके परिसर में एकेडमिक भवन, प्रशासनिक भवन, आवासीय भवन, छात्रावास, गेस्ट हाउस के अलावा आडिटोरियम और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक भी होगा.
WATCH LIVE TV