Nalanda News: इस घटना में कुल चार लोग जख्मी हुए हैं. घटना के पीछे रंगदारी और पूर्व में हुए केस की बात सामने आ रही है.
Trending Photos
Nalanda News: बिहार में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में भी बदमाशों का तांडव देखने को मिला. बेना थाना क्षेत्र इलाके के गिरधरचक गांव में बदमाशों ने जिला परिषद सदस्य चंडी पूर्वी निरंजन कुमार के घर पर चढ़कर जमकर रोड़ेबाजी की. बदमाशों ने इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी की. घटना के संबंध में जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने बताया कि घर के सभी सदस्य घर के अंदर बैठे हुए थे. इसी दौरान करीब एक दर्जन की संख्या में हमलावरों ने पहले ट्रांसफार्मर से बिजली काट दी, ताकि गांव में अंधेरा हो जाए. उसके बाद घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियो और ऑल्टो कार को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जब इस घटना का विरोध जिला परिषद सदस्य के घरवालों ने किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई. पड़ोसियों ने जब विरोध किया, तो उनपर भी हमला किया. हमलावरों ने तोड़फोड़ करने के बाद 2 राउंड फायरिंग की और वापस चले गए. इस घटना में कुल चार लोग जख्मी हुए हैं. बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया है. उनके हाथ जो लगा उसे बर्बाद कर दिया. घटना के पीछे रंगदारी और पूर्व में हुए केस की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी रेड लाइट एरिया में महिला की हत्या, करती थी देह व्यापार का धंधा
बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 में भी जिला परिषद सदस्य के घर पर रोड़ेबाजी की घटना घटी थी. उस वक्त सोनी पासवान के ऊपर मुकदमा हुआ था. वहीं इस घटना के संबंध दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है और जिला परिषद और उसके चचेरे भाई राकेश मालाकार और फग्गू मालाकार के ऊपर मारपीट और गोलीबारी करने का गंभीर आरोप लगाया है. जानकारी मिलने पर वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
रिपोर्ट- ऋषिकेश
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!