Happy Bhai Dooj 2022: भाई दूज के दिन भेजें ये खास संदेश, रिश्ते की डोर होगी और मजबूत
Bhai Dooj 2022 Wishes, Quotes, SMS, Images: भाई दूज के दिन अपनों को भेजे ये खास मैसेजेस...
Happy Bhai Dooj 2022 Wishes: हर साल भाई दूज का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं. उनके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे इसकी कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहनों को उपहार देते है. यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस साल भाई दूज को लेकर असमंजस की स्थिति है. कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन रहेगी. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि भाई दूज का त्योहार दोनों तिथियों पर मनाया जा सकेगा. इस भाई दूज पर अपने भाई के साथ-साथ दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दे.
1. हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।।
हैप्पी भाईदूज 2022
2. बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.
Happy Bhai Dooj 2022
3. खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,
ना हो कोई दुख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में।।
यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2022: भाई दूज 26 या 27 अक्टूबर को? तुरंत दूर करें कन्फ्यूजन, इस शुभ मुहूर्त पर भैया को लगाएं तिलक
4. चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार!!
5. लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
Happy Bhai Dooj 2022
6. प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है।
भाई दूज की शुभकामनाएं।।
यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2022: भाई दूज क्यों मनाया जाता है? जानें मान्यता, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
7. भाई दूज का त्यौहार यकीनन है खास
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास
भाई दूज की शुभकामनाएं।।
8. छोटी-छोटी यादें, सबका दुलार
प्यार की फुहारें, ममता की बौछार
मुबारक हो आपको भैया दूज का त्योहार।।
9. याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना,
यही होता है भाई बहन का असल प्यार।।
हैप्पी भाई दूज!
यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2022: भैया दूज पर बहनें भूल कर भी ना करें ये गलतियां, भाई को हो सकता है नुकसान
10. खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसका साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में प्यार होता है।।
Happy Bhai Dooj 2022