Promise Day 2024 Wishes: भारत समेत दुनिया भर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे से एक हफ्ते पहले वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2024) शुरू हो जाता है. इस वीक का पांचवां दिन Promise Day के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी, दोस्त आपस में एक-दूसरे से जीवन भर प्यार और एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं. इस दिन को कोई भी सेलिब्रेट कर सकता है. इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी अपने पार्टनर या दोस्त को मैसेज भेजकर प्रॉमिस डे को खास बना सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. खुशबू की तरह तेरी हर सांस में,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है.
Happy Promise Day 2024 


2. वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल-पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर कि
एक पल भी तुम्हें कमी महसूस न होगी हमारी!
Happy Promise Day 2024 


3. कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते, 
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे. 
Happy Promise Day 2024 


4.  हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हें
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
Happy Promise Day 2024 


5.  हम न अजनबी हैं न पराए हैं,
आप और हम एक ही रिश्ते के साये हैं,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाए हैं. 
Happy Promise Day 2024 


6. तुम उदास-उदास से लगते हो, 
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की. 
Happy Promise Day 2024 


7. आंख खुले तो चेहरा मेरे यार का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो
हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो. 
Happy Promise Day 2024 


8. इस प्रॉमिस-डे आप करो मुझसे वादा
हम कभी नहीं होंगे जुदा
जैसा आज है हमारे बीच प्यार
वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ. 
Happy Promise Day 2024 


9. ना करते तुम कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो कर लो पूरा,
ये वादा है मेरा तुमसे आज,
छोड़ेंगे ना कभी साथ तुम्हारा.
Happy Promise Day 2024 


10. अगर आपने मुझे लाखों में चुना है.
तो मेरा भी वादा है आप से
करोड़ों की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको!
Happy Promise Day 2024 


Vastu Tips for Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे पर इन वास्तु टिप्स को जरूर अपनाएं, सुख-सुविधाओं से भर जाएगा वैवाहिक जीवन