सलमान खान की 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो चुका है. जहां सिकंदर बनकर सलमान खान ने आग लगा दी है. उनके लुक के साथ साथ सिकंदर का डायलॉग भी इसमें सुनने को मिला है. चलिए दिखाते हैं टीजर.
Trending Photos
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म को उनके करीबी दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. टीजर में सलमान खान बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं, जो उनके रोल को काफी तक तक बयां करने में सफल होता है. टीजर ये भी वादा करता है कि सलमान खान 'सिकंदर' में दमदार एक्शन करते दिखेंगे. चलिए आपको दिखाते हैं 'सिकंदर' का टीजर.
'सिकंदर' का टीजर 28 दिसंबर की शाम 4 बजकर 10 मिनट पर लॉन्च किया गया. यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर ये टीजर मेकर्स ने शेयर किया है. जहां सलमान का नया अवतार नया लुक और नया टशन जरूर दिखता है. सबसे खास उनके मुंह से निकला वो इकलौता डायलॉग, जो इस टीजर की सबसे पावरफुल चीज है.
सलमान खान की 'सिकंदर' का टीजर रिलीज
'सिकंदर' की शुरुआत में धमाकेदार म्यूजिक से होती है. बैकग्राउंड में चल रहा म्यूजिक काफी स्ट्रॉन्ग है. जहां सलमान खान धीरे धीरे कदम बढ़ाते दिखते हैं. फिर एंट्री होती है कुछ नकाब वाले लोगों की जो 'सिकंदर' के पीछे पड़े हैं.
'सिकंदर' का डायलॉग
'सिकंदर' के टीजर में सलमान खान एक जबरदस्त डायलॉग भी बोलते हैं. अपने दुश्मनों से वह कहते हैं, 'बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े है. बस मेरे मुड़ने की देर है.' बस ये डायलॉग बोलते हैं और फिर सलमान खान पीछे मुड़ते हैं. इसके बाद वह धुआंधार दुश्मनों की छुट्टी करते हैं.
कैसा है 'सिकंदर' का टीजर
'सिकंदर' के टीजर को देखने के बाद काफी फैंस भी रिएक्ट करने लगे. यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में देखें तो कुछ ने इसे बेहतरीन बताया तो कुछ ने कहा कि टीजर तो अच्छा है ट्रेलर भी ऐसा ही दमदार हो. हालांकि सलमान खान के अलावा अभी किसी और कास्ट का लुक देखने को नहीं मिला है.
सिकंदर फिल्म की रिलीज डेट
सिकंदर फिल्म के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगडोस हैं तो वहीं संतोष नारायणन द्वारा कंपोजड बैकग्राउंड स्कोर, जो विज़ुअल्स की ताकत बनता है. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की पार्टनरशिप के लिए भी अहम है. इससे पहले फिल्म 'किक' के लिए दोनों साथ आए थे. अब सिकंदर 2025 के ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.