डाइट में हींग को जरूर करें शामिल, हैं कई फायदे, इन बीमारियों में भी मिलती है मदद
अगर गैस बनने की वजह से आपके पेट में दर्द है तो हींग खानी चाहिए. इससे डाइजेश और ब्लोटिंग दोनों की समस्या दूर हो सकती है. जानें और भी फायदे...
नई दिल्ली: गर्मियों में अपनी डाइट में हींग को शामिल करना एक अच्छा निर्णय है. हींग खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही है, साथ ही आपकी सेहत का भी ख्याल रखती है. इसका इस्तेमाल लोग छाछ में भी करते हैं. सब्जियों में तो इसे डाला ही जाता है. स्टडी में पाया गया है कि हींग से बवासीर, पेट की समस्या, गैस, कब्ज, दर्द, पथरी, आदि में फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें: खीरा खाने के बाद कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां? फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
1. तेज बुखार से मिलती हा निजात
स्टडी में पाया गया है कि तेज बुखार के दौरान अगर हींग का सेवन किया जाए तो आराम मिलता है. अगर पुराने हींग में हींग डालकर इसे नाक में डाला जाए तो टायफॉयड के बुखार में भी मदद मिलती है.
2. पेट में होता है फायदा
अगर गैस बनने की वजह से आपके पेट में दर्द है तो हींग खानी चाहिए. इससे डाइजेश और ब्लोटिंग दोनों की समस्या दूर हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सूजी खाने से हार्ट रहता है हमेशा हेल्दी, मोटापा घटाने में भी मिलती है मदद, जानें और फायदे
3. निमोनिया मे भी मिलती है निजात
निमोनिया के बुखार में अगर हींग का सेवन किया जाए तो फायदा मिलता है. हींग में कफ कम करने के साथ साथ एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद हैं जो निमोनिया के लक्षण को कम करने में मदद कर सकते हैं.
4. मेटाबॉलिज्म भी होता है इंप्रूव
हींग में आयरन और पोटैशियम अच्छी मात्र में पाए जाते हैं. इस वजह से ये बॉडी में मेटाबॉलिज्म को इंप्रूव कर सकती है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ करेला नहीं, उसके बीज, जड़ और पत्तियां भी हैं सेहत के लिए चमत्कारी, ऐसे करें इस्तेमाल
5. दांत दर्द कम करने में मदद
दांत दर्द से भी हींग छुटकारा दिला सकती है. क्योंकि हींग में दर्दनिवारक गुण के साथ साथ एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. जो दर्द कम करने में मदद करते हैं.
6. डायबिटीज में भी होता है फायदा
शुगर की बीमारी से ग्रस्त लोगों को डाइट में हींग जरूर शामिल करनी चाहिए. यह ब्लड में शुगर लेवल मेंटेन करने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें: हर दिन खाएं बस 3 काली मिर्च, फायदे आपको चौंका देंगे, बीमारियां भी रहेंगी दूर
7. पीरियड का दर्द होता है कम
अगर उन दिनों में दर्द की परेशानी आपको भी रहती है या नियमित रूप से पीरियड नहीं आते, तो हींग का रेग्युलर सेवन करना शुरू कर दें.
8. दाद में भी मिलता है आराम
गर्मियों के मौसम में लोगों को दाद की समस्या आती है. ऐसे में हींग को अच्छी तरह पीसकर दाद पर लगाना चाहिए. इससे दाद जल्द ठीक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: तरबूज ही नहीं उसके छिलके भी आपको रख सकते हैं फिट, जान लें इनके चमत्कारी फायदे
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखा गया है. किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
WATCH LIVE TV