Home Pregnancy Test Kit : यदि ऐसे लक्षण दिख रहे हों कि आप प्रेगनेंट हो सकती हैं तो किसी तरह का टेस्ट करवाने के पहले आप जरूर होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट को यूज करेंगी, ऐसा करना आज बहुत आम बात है. लेकिन क्या आपको होम प्रेग्नेंसी टेस्ट को यूज करने का सही तरीका और समय पता है, जिससे कि आप सही रिजल्ट जान सकें. आइए इस बारे में और जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूरिन में HCG हॉर्मोन 
महिला के यूरिन में हॉर्मोन HCG की मौजूदगी से प्रेगनेंसी के बारे में पता लग पाता है. जब निषेचित अंडाणु गर्भाशय की वॉल से जुड़ता है तब यह हॉर्मोन बॉडी में आता है. हालांकि महिलाएं पीरियड्स मिस होने के महज 3 से 4 दिन के बाद ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कर तो सकती हैं लेकिन बहुत जल्दी टेस्ट करने से गलत रिजल्ट भी मिल सकता है. ऐसे में पीरियड्स मिस हो तो उसके एक हफ्ते बाद प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट आप कर सकती है, तब तक बॉडी में HCG इतना होता है कि यूरिन ट्स्ट से प्रेगनेंसी का पता लगाया जा सकता है. 


होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट कैसे यूज करें?


  • ऐक्युरेट रिजल्ट के लिए सुबह के पहले यूरिन के समय टेस्ट करने से सही रिजल्ट मिल सकता है. 

  • साफ, छोटा और सूखा कंटेनर लें और यूरिन कलेस्ट करें. 

  • टेस्ट किट में दिख रहा टेस्ट स्ट्रिप को सावधानी से पकड़ें और साफ जगह पर रखें.

  • टेस्ट स्ट्रिप के साइड के भाग में ड्रॉपर की मदद से यूरिन की 2-3 बूंद डालें. 

  • 3-5 मिनट बात आपको रिजल्ट मिल जाएगा. 


रिजल्ट कैसे जानें?


  • टेस्ट किट में 1 पिंक लाइन का दिखना मतलब टेस्ट नेगेटिव है और महिला प्रेग्नेंट नहीं है. 

  • टेस्ट किट में 2 पिंक लाइन दिखे तो टेस्ट पॉजिटिव है और महिला प्रेग्नेंट हैं. 

  • अगर लाइन का कलर लाइट पिंक भी है तो प्रेग्नेंट हो सकती है महिला. 

  • कोई लाइन न होने पर आपका टेस्ट ठीक से नहीं हुआ है. 24 घंटे के भीतर फिर से टेस्ट करें.


डिस्क्लेमर- सभी उपाय अपनी जिम्मेदारी पर और डॉक्टर की सलाह पर ही आजमाएं. ये जानकारियां सामान्य हैं हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.


और पढ़ें- Gorakhpur News : 7 जुलाई को गोरखपुर और कुशीनगर में होंगे पीएम मोदी, जोरों पर है दौरे की तैयारियां


और पढ़ें- Avika Gor Birthday: जग्या की दुल्हन अविका गौर को भूले तो नहीं? बालिका वधू की छोटी आनंदी का 14 साल बाद देखिए हॉट अवतार


WATCH: जानें कब है आषाढ़ पूर्णिमा, धन और मानसिक समस्या के निदान के लिए करें ये महाउपाय