घर बैठे mAadhaar ऐप में जोड़ें फैमिली मेंबर्स की प्रोफाइल, ये रहा स्टेप-बॉय-स्टेप प्रोसेस
How to add family member to maadhaar App: अगर आप अपने फैमिली मेंबर का नाम mAadhaar एप में जोड़ना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस बेहद आसान है. आप घर बैठ इस काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
How to add family member to maadhaar App: आधार कार्ड आज के समय में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है, ज्यादातर छोटे-बड़े काम में इसकी जरूरत पड़ती है. आधार से जुड़े समय-समय पर अपडेट आते रहते हैं. यूआईडीएआई ने mAadhaar एप लॉन्च किया है, इसमें मौजूद सर्विस से लोगों को आधार संबंधी कामों को करने में आसानी होगी. इस ऐप के जरिए ही आप अपने फैमिली मेंबर्स के नाम mAadhaar एप में जोड़ सकते हैं. इससे परिवार के बाकी सदस्यों की आधार डिटेल एक्सेस करने में आसानी रहेगी. आइए जानते हैं, इसके लिए क्या शर्तें हैं और आपको क्या करना होगा.
क्या है जरूरी शर्त
आपके पास आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है. साथ ही फैमिली मेंबर के आधार कार्ड मोबाइल नंबर से पंजीकृत होना चाहिए. mAadhaar एप में फैमिली मेंबर की प्रोफाइल एड करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मेंबर को अपने मोबाइल फोन से आधार को लिंक करना होगा. बता दें कि आप अपने mAadhaar ऐप में परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों की प्रोफाइल जोड़ सकते हैं. इसके कई फायदे हैं जैसे आप फैमिली मेंबर को एड करने के बाद आप उनकी आधार डिटेल्स को एक्सेस कर सकते हैं. ई-केवाईसी डाउनलोड कर सकते हैं, आधार को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं और अपने पिन के साथ उनके लिए अन्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.
कैसे एड कर सकते हैं फैमिली मेंबर की प्रोफाइल
- सबसे पहले आपको mAadhaar एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे ओपन करें.
- इसके बाद आपको "Add Profile" के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद फैमिली मेंबर के आधार कार्ड संख्या को दर्ज करें.
- अब डिटेल को वेरिफाई करें और टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें.
- अब फैमिले मेंबर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा.
- इस ओटीपी को दर्ज करें. फैमिली मेंबर के आधार के वेरिफिकेशन के बाद उनकी प्रोफाइल आपके mAadhaar ऐप में सेव हो जाएगी.