UP Panchayat Chunav 2021: वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, इस आसान तरीके से घर बैठे चेक करें
मतदाता सूची में आप अपना नाम घर बैठे बेहद आसानी से चेक कर सकते हैं. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में है तो आप ऑनलाइन (Online) ही मतदाता सूचना पर्ची का प्रिंट निकालकर किसी आईडी प्रूफ (ID Proof) के साथ वोट दे सकते हैं. आइए जानते हैं वोटर लिस्ट में नाम देखने का तरीका...
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) होने जा रहे हैं. अगर आप भी इसमें वोट देने जा रहे हैं तो यह जरूर चेक कर लें कि मतदाता सूची (Voter List) में आपका नाम है या नहीं. कई बार ऐसा होता है कि लोगों के नाम मतदाता सूची से कट जाते हैं. जिसकी वजह से वह वोट नहीं दे पाते. मतदाता सूची में आप अपना नाम घर बैठे बेहद आसानी से चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...
वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम (How To Check Your Name In Voter List)
सबसे पहले आप वोटर लिस्ट चेक करने के लिए http://sec.up.nic.in/site/PRIVoterSearch.aspx पर जाएं.
यहां आपको अपने जिले का चुनाव करना होगा.
इसके बाद अपने विकास खंड को चुनें.
फिर आप जिस ग्राम पंचायत से हैं उस पर क्लिक करें.
नीचे मतदाता का नाम दर्ज करें
अपने माता/पिता/पति का नाम दर्ज करें.
मकान नंबर के बॉक्स में मकान नंबर दर्ज करें.
नीचे दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरने के बाद सर्च(Search) के विकल्प को चुनें. इसके बाद आपकी डिटले आपके सामने आ जाएगी.
वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम (How To Check Your Name In Voter List)
मतदाता सूची में नाम जानने के अन्य तरीके- सबसे पहले आप वोटर लिस्ट चेक करने के लिए https://Electoralsearch.in वेबसाइट पर जाएं.
पहला अपने नाम,पता, आदि के विवरण से (Search Deatails) और दूसरा पहचान पत्र के विवरण से से खोज ( Search By EPIC No.)
नाम पता, आदि के विवरण से (Search Deatails) खोजें
इसमें सबसे ऊपर आपको 'विवरण द्वारा खोजे' (Search Deatails) का विकल्प दिखाई देगा.
यहां अपना नाम (Name), पिता/पति का नाम (Father/Husband Name) और लिंग (Gender) की जानकारी दर्ज करें.
आप जिस राज्य (State) के रहने वाले हैं, उसका चुनाव करें, उदारहरण के तौर पर अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो उत्तर प्रदेश के विकल्प को चुनें.
इसके बाद नीचे अपने जिले (District) का चुनाव करें.
फिर आपको विधानसभा चुनाव (Assembly Constituency) का चुनाव करें.
अब आपको दिए गए कैप्चा कोड (Captcha Text) को बॉक्स में दर्ज करना होगा.
आपका नाम अगर वोटर लिस्ट में है तो आपके सामने डिटेल खुल कर सामने आ जाएगी.
यहां से मतदाता सूची (Voter List) की सूचना प्रिंट (Print) कर सकते हैं.
आप अपने (पहचान-पत्र के नंबर/EPIC No.) के जरिए भी मतदाता सूची में नाम चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले (पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.) के टैब पर क्लिक करें.
यहां आपके सामने कई डिटेल खुलकर सामने आएंगी.
इसमें आप अपने मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No. में अपने पहचान पत्र पर दर्ज EPIC No.को दर्ज करें.
इसके बाद राज्यों की लिस्ट के विकल्प (Select State from List) से अपने राज्य/State का चुनाव करें.
फिर दिए गए कोड (Code) को कैप्चा टेक्स्ट (Captcha Text) के बॉक्स में डालें.
इसके बाद 'खोजें/Search'के विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी सारी डिटेल खुलकर आपके सामने आ जाएगी.
निर्वाचन आयोग (Election Commission) के टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) से ले सकते हैं सहायता
अगर इस प्रक्रिया के जरिए भी आपको मतदाता सूची में डिटेल नहीं दिख रही तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर सहायता ले सकते हैं.
WATCH LIVE TV