नई दिल्ली: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) छोटे किसानों के लिए बेहद काम की योजना है. इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है. वहीं 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.  इसके लिए पीएम किसान में आपका खाता खुला होना जरूरी है.अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके बारे में हर जरूरी जानकारी रखनी जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राशन कार्ड में घर बैठे जोड़ सकते हैं फैमिली मेंबर का नाम, जानिए आसान तरीका


क्या है किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card)
अगर आप किसान हैं और अब तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो इसके बारे में जानकारी जरूर रखें. किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिए किसानों को खेती से जुड़े काम के लिए कर्ज दिया जाता है. कार्ड के जरिए कर्ज लेना काफी सस्ता है. किसान क्रेडिट कार्ड को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के साथ जोड़ा गया है.


किसान क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करते हैं. इस कार्ड के तहत सरकार का पहला मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए कर्ज उपलब्ध कराना है. दूसरा मकसद, किसानों को साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े, जो मनमाने ब्याज की वसूली करते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिया जाने वाला कर्ज 2-4 प्रतिशत तक सस्ता होता है, बशर्ते लोन को समय पर चुका दिया जाए तो.


यहां से मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC)


  • को-ऑपरेटिव बैंक

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

  • बैंक ऑफ इंडिया

  • इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया


कहां से डाउनलोड करें फॉर्म
किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट में फॉर्मर टैब की दाईं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फार्म (Download KKC Form) का विकल्प दिया गया है. यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और उसे भरकर नजदीकी बैंक में जमा कर सकते हैं. इस कार्ड की वैलिडिटी पांच साल रखी है.


कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स


  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • एक फोटो

  • जो भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है, उसे इन डाक्यूमेंट्स के साथ एक शपथ पत्र भी बैंक में जमा कराना अनिवार्य होता है, जिसमें यह बताया जाता है कि आपने किसी अन्य बैंक से कर्ज तो नहीं लिया है.


फीस और चार्ज में दी छूट
सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने पर लगने वाली फीस और चार्ज में भी छूट दी है. दरअसल, केसीसी बनवाने में 2 से 5 हजार रुपए तक का खर्च आता है. सरकार के निर्देश पर इंडियन बैंक एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी कर बैंकों से फीस और चार्ज में छूट देने को कहा था.


कौन बनवा सकता है
खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड लेने का पात्र है.
किसान अपनी, किसी और की जमीन पर खेती करता हो तो भी इसका लाभ ले सकता है.
न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए.
किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा, जिसकी उम्र 60 से कम हो.
किसान के फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी देखेगा कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं.
पशुपालन और मछलीपालन भी इसके तहत 2 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा.
बस इसके बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू हो जाएगा.


क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे ये बड़े फायदे


  1. किसान क्रेडिट कार्ड से खेती से जुड़ी जरूरत की चीजें खरीद सकता है और बाद में फसल बेचकर अपना लोन चुका सकता है.

  2. 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए जमीन को बंधक रखने की जरूरत नहीं होती है.

  3. 1.60 लाख तक बिना किसी सिक्योरिटी के लोन मिल जाता है.

  4. 3 लाख रुपए तक के लोन पर सालाना आधार पर 2 प्रतिशत तक ब्याज में राहत का प्रावधान है.

  5. जल्दी लोन चुकाने पर सालाना ब्याज में 3 प्रतिशत तक की राहत मिल सकती है.

  6. किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करता है. आमतौर पर यह 9-11.50 प्रतिशत तक होता है.

  7. खेतों में फसल को कीड़ों के हमले या किसी प्राकृतिक आपदा के चलते नुकसान होने पर फसल का बीमा कवर भी मिलता है. फिलहाल फसल बीमा कराना स्वैच्छिक कर दिया गया है.

  8. किसान क्रेडिट कार्ड के साथ डेयरी से जुड़ा लोन भी उपलब्ध कराया जाता है.

  9. किसान क्रेडिट कार्ड में हर साल रिन्यूअल के आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ पांच साल तक का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है.


WATCH LIVE TV