IND vs AFG T20 Series: टी20 में पहली बार भिड़ेंगे भारत और अफगानिस्तान, नोट कर लें सीरीज का पूरा शेड्यूल
IND vs AFG T20 Series 2024 Schedule: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का ऐलान हो गया है. जनवरी में दोनों टीमों के बीच पहली बार सीरीज खेली जाएगी. देखें दोनों टीमों कब और कहां आमने-सामने होंगी.
IND vs AFG T20 Series 2024 Schedule: भारत और अफगानिस्तान के बीच जनवरी 2024 में टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह पहला मौका होगा जब दोनों देश टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी. हालांकि इससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों की भिड़ंत होती रही है, लेकिन सीमित ओवर के प्रारूप में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से भारत-अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज को लेकर पुष्टि की गई है.
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में होगा जबकि 17 जनवरी को दोनों टीमों के बीच में तीसरा टी20 मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. हालांकि अभी तक दोनों टीमों की ओर से टीमों का ऐलान नहीं किया गया है.
भारत-अफगानिस्तान पहला टी20 कब खेला जाएगा? (IND vs AFG 1st T20 Date)
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा.
भारत-अफगानिस्तान पहला टी20 कहां खेला जाएगा? (IND vs AFG 1st T20 Venue)
भारत-अफगानिस्तान पहला टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा?
भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी20 कब खेला जाएगा? (IND vs AFG 2nd T20 Date)
भारत-अफगानिस्तान की टीम दूसरे टी20 में 14 जनवरी को आमने-सामने होंगी.
भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी20 कहां खेला जाएगा? (IND vs AFG 2nd T20 Venue)
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा.
भारत-अफगानिस्तान तीसरा टी20 कब खेला जाएगा? (IND vs AFG 3rd T20 Date)
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा.
भारत-अफगानिस्तान तीसरा टी20 कहां खेला जाएगा? (IND vs AFG 3rd T20 Venue)
तीसरे टी20 मैच में भारत और अफगानिस्तान की टीम बेंगलुरु में आमने-सामने होंगी.
वनडे विश्वकप में हुई थी दोनों टीमों की भिड़ंत
भारत और अफगानिस्तान का हाल ही में वनडे विश्वकप में आमना-सामना हुआ था. दोनों टीमों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ंत हुई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसे भारतीय टीम ने महज 35 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 131 रनों की पारी खेली थी.