IND vs PAK live for free: क्रिकेट फैंस जिस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम कल यानी 2 सितंबर को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए इस मैच की आप टीवी और मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कब भिड़ंत होगी? (IND vs PAK Match Date)
टीम इंडिया और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच शनिवार 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा.


भारत और पाकिस्तान की टीम किस मैदान पर आमने सामने होंगी? (IND vs PAK Match Venue)
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में खेला जाएगा. 


भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब शुरू होगा? (IND vs PAK Match Time)
भारतीय समयानुसार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 3 बजे से शुरू होगा. मैच से ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा. 


भारत और पाकिस्तान मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर किया जाएगा? (IND vs PAK Match Broadcast)
आप टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर भारत और पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले को देख सकते हैं. 


भारत और पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (IND vs PAK Match Live Straming)
क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर ले सकेंगे. 


भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैक-अप कीपर) शामिल किये गए हैं. 


पाकिस्तान टीम
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हारिस , मोहम्मद वसीम जूनियर, तय्यब ताहिर, अब्दुल्ला शफीक, उसामा मीर.