IND vs SA 1st Test: पहले मैच में ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम11 टीम, देखें संभावित-11, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड
IND vs SA 1st Test Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि टेम्बा बावुमा मेजबान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
IND vs SA 1st Test Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर यानी आज से पहला टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. भारत कभी भी यहां टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पाया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने पर होंगी. आइए जानते हैं बॉक्सिंग डे पर होने वाले इस मैच से जुड़ी डिटेल.
IND vs SA 1st Test
Date - 26 December - 30 dec
Time - 1.30 PM
Venue - SuperSport Park, Centurion
Broadcast - Star Sports
Live Streaming - Disney+Hotstar
भारत-दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों के बीच अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. 15 में भारत को जीत मिली है जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे. लेकिन साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत का रिकॉर्ड बेहतर नहीं है, यहां अब तक टीम ने 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें चार ही भारत जीत पाया है जबकि 12 में टीम को हार का सामना करना पड़ा, 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. 2021 में भारत ने सेंचुरियन के मैदान पर ही आखिरी बार साउथ अफ्रीका को हराया था.
कैसी है सेंचुरियन की पिच
सेंचुरियन की पिच को तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है. यहां की पिच उछाल भरी है, बल्लेबाज यहां खूब रन बनाते हैं. इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहतर है. टीम ने यहां 28 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 22 में जीत मिली है. तीन मुकाबले हारे हैं जबकि तीन ड्रॉ रहे. टॉस जीतकर यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 13 बार जीत हासिल की है जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं.
विकेटकीपर: केएल राहुल
बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल, डीन एल्गर, विराट कोहली, शुभमन गिल.
ऑलराउंडर: वियान मुल्डर, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मार्को जानसन.
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज.
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).
साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन.