IND vs SA 2nd test Dream11 Prediction: टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना इस बार भी पूरा नहीं हो सकता है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है. 3 जनवरी यानी आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. सीरीज बराबरी पर रोकने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है. जानिए इस मुकाबले से जुड़ी डिटेल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से शुरू होगा दूसरा टेस्ट 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा. दोनों टीमें केपटाउन के  न्यूलैंड्स मैदान पर आमने-सामने होंगी. क्रिकेट फैंस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे. 


हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट 
भारतीय टीम ने केपटाउन में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से टीम को चार में हार का सामना करना पड़ा जबकि दो मैच ड्रॉ रहे. यानी अभी तक इस मैदान पर भारतीय टीम जीत नहीं दर्ज कर पाई है. मेजबान टीम ने यहां कुल 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उसे 27 में जीत मिली है जबकि 21 बार मेहमान टीम को विजय प्राप्त हुई है. 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. यहां की पिच शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद करती है, इसके बाद बल्लेबाज भी दमखम दिखा सकते हैं. 


IND vs SA Dream11 Prediction
विकेटकीपर - केएल राहुल
बल्लेबाज -  डीन एल्गर, विराट कोहली, टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्कराम
ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा, मार्को यानसेन
गेंदबाज - कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, नांद्र बर्गर


भारत संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार. 


दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग-11
एडेन मार्कराम, डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंगहम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर),मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, नांद्र बर्गर, लुंगी एनगिडी.