IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिय को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. मेजबान टीम ने इस मुकाबले में पारी और 32 रनों से जीता था. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया. इस हार के साथ ही टीम में बदलाव भी हुआ है. स्क्वाड में तेज गेंदबाज आवेश खान को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि मोहम्मद शमी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. नीचे देखे सीरीज का दूसरा टेस्ट कब खेला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब खेला जाएगा दूसरा टेस्ट 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा. दोनों टीमें केपटाउन के  न्यूलैंड्स मैदान पर आमने-सामने होंगी. क्रिकेट फैंस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे. 


भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट
तारीख 03 जनवरी 2024 से 07 जनवरी 2024
समय - दोपहर 2 बजे 
जगह  - न्यूलैंड्स, केपटाउन


प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव
दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने तय माने जा रहे हैं. पहला टेस्ट मैच खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा बेअसर दिखाई दिए थे. उनको दूसरे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं पहला टेस्ट मिस करने वाले रवींद्र जडेजा की वापसी भी दूसरे मैच में तय मानी जा रही है. आर अश्विन की अगले टेस्ट से छुट्टी हो सकती है. 


दूसरे टेस्ट सीरीज के लिए टीम 
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान.


साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन.