Indian Air Force Day Wishes: देश आज भारतीय वायुसेना दिवस (IAF Day) मना रहा है. यह वायुसेना का 92वां समारोह है, जिसकी स्थापना 1932 में हुई थी. हर साल इस दिन को एयरफोर्स डे के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. इस दिन लोग Greetings, HD Wallpapers और Messages भेजकर वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. आज़ादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था. एयरफोर्स डे के मौके पर आप अपनों को मैसेज, कोट्स और शुभकामना संदेश भेज कर बधाई दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायुसेना दिवस के मैसेज व विशेज-Air Force Day Messages and Wishes 


1- उड़ानों में दम इतना है कि मौत
भी सामने आए तो कहते हैं
कि जरा रुक जा अभी और भी
देश के दुश्मन मारने हैं.
वायु सेना दिवस की बधाई


2-उड़ाओगे हमारी नींदें अगर
तो हम चैनो सुकून भी छीन लेंगे
अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से
दोबारा आंख दिखाई तो जमीन भी छीन लेंगे.
वायु सेना दिवस की बधाई


3-आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे.
वायु सेना दिवस की बधाई


4-हमारी उड़ानों में दम है इतना
हमारी उड़ानों में दम है इतना
कि मौत भी सामने आए तो
कहते हैं कि रुक जा जरा
अभी देश के दुश्मन बाकी हैं... मारने के लिए
वायु सेना दिवस की बधाई


5-या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा, या फिर उसमें लिपटकर आऊंगा, लेकिन वापस जरूर आऊंगा- कैप्टन विक्रम बत्रा.
वायु सेना दिवस की बधाई


6-पंख उनकी जरूरत नहीं, वो लोग जज्बे से हवाओं में हैं, इश्क किया देश की मिट्टी से, जिन्दगी सुपुर्द देश की वफाओं में हैं.
वायु सेना दिवस की बधाई


7- ऊंचे इरादे, ऊंची उड़ान,भारतीय वायु सेना सबसे महान
वायु सेना दिवस की बधाई


8-दे सलामी इस तिरेंगे को जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखनाल इसका
जब तक दिल में जान है.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 



9-उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
-नफ़स अम्बालवी
वायु सेना दिवस की बधाई


10-रात और दिन करते हैं इसकी रक्षा
इंडियन एयर फोर्स का मतलब है
भारत की संपूर्ण सुरक्षा
वायु सेना दिवस की बधाई


11-धरती से लेकर आसमान, हर जगह हम देते हैं, देश की सुरक्षा का पैगाम।
वायु सेना दिवस की बधाई


12-आजादी अनमोल है. हवा में लहराता हमार तिरंगा हमारी आजादी का प्रतीक है. इसकी रक्षा करने वाले सैनिकों को नमन.
वायु सेना दिवस की बधाई.