Rishabh Pant Health Update: ऑपरेशन के लिए ऋषभ पंत को भेजा जाएगा लंदन, लंबे समय तक क्रिकेट से रहेंगे दूर
Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को बीते दिन मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. इसी बीच खबर है कि अब पंत को घुटने की सर्जरी के लिए लंदन भेजा सकता है.
Rishabh Pant Health Update: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Shifted to Mumbai) को बुधवार को देहरादून से मुंबई लाया गया है. यहां कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल (Kokilaben Hospital, Mumbai) में उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच खबर है कि पंत को घुटने के ऑपरेशन के लिए लंदन भेजा जा सकता है. इस ऑपरेशन से उबरने और चोट पूरी तरह ठीक होने में उन्हें करीब 9 महीने तक का समय लग सकता हैं.
30 दिसंबर को हुआ का एक्सीडेंट
गौरतलब है कि 30 दिसंबर को ऋषभ पंत एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए थे. वह अपनी मर्सिडीज बेंज में दिल्ली से रुड़की घर जा रहे थे. वह नए साल का जश्न अपनी फैमिली के साथ मनाना चाहते थे, लेकिन रास्ते में डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार में भीषण आग लग गई थी. हादसे के दौरान कार में वह अकेले थे. इस हादसे में पंत की शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थी. सबसे गंभीर चोट घुटने में लगी थी, जिसके कारण उनका लिगामेंट फट गया था. हादसे के बाद उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में इलाज चल रहा था.
लंदन में होगी सर्जरी
बुधवार को लिगामेंट की चोट का स्तर जांचने के लिए ही BCCI ने विशेष एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें मुंबई पहुंचाया. जहां पंत कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक, पंत का मुंबई में MRI स्कैन होगा, जिससे लिगामेंट टीयर की गंभीरता का पता चलेगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही पंत को सर्जरी के लिए लंदन भेजा जाएगा. घुटने की सर्जरी के कारण क्रिकेटर को चोट से पूरी तरह उबरने में 9 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में लंबे समय तक मैदान पर वापसी नहीं हो सकेगी.
क्या वनडे विश्व कप खेल पाएंगे पंत?
सर्जरी के चलते पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, IPL 2023 से बाहर रहेंगे. इसके अलावा भी वह कई सीरीज नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, भारतीय टीम और खुद पंत उम्मीद करेंगे कि वह अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होने वाले वनडे विश्व कप तक ठीक हो जाएं. इनसाइड स्पोर्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बीसीसीआई अक्टूबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए पंत को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. ऐसे में माना जा रहा है कि पंत वर्ल्ड कप के करीब ही वापसी करेंगे.
Saturn Transit 2023: 5 राशि के जातकों को लिए शनि का गोचर बन सकता है संकट, जानिए समाधान