इंडियन क्रिकेटर Shivam Dube ने मुस्लिम गर्लफ्रेंड Anjum Khan के साथ किया निकाह, Photos Viral
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उन्होंने किन रस्मों के हिसाब से शादी सचाई है, लेकिन कहा जा रहा कि शिवम दुबे ने मुस्लिम रीति-रिवाज से ही निकाह किया है. उन्होंने अंजुम खान के साथ नमाज अता की.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) भी अब मैरिड मैन हो गए हैं. उन्होंने बीते शुक्रवार अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान (Anjum Khan) के साथ शादी कर ली. बताया जा रहा है कि यह शादी मुस्लिम-रीति रिवाजों से हुई है. साथ ही, शिवम ने अपनी पत्नी अंजुम खान के साथ हाथ फैलाकर दुआ भी मांगी है.
ट्वीट कर शेयर की खुशी
हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उन्होंने किन रस्मों के हिसाब से शादी सचाई है, लेकिन कहा जा रहा कि शिवम दुबे ने मुस्लिम रीति-रिवाज से ही निकाह किया है. उन्होंने अंजुम खान के साथ नमाज अता की. अपनी शादी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा- 'हमने प्यार किया जो कि प्यार से ज्यादा था. और अब यहीं से हमारी शुरुआत होती है.'
अपलोड कीं ये तस्वीरें
यूं तो शिवम दुबे और अंजुम खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन एक तस्वीर ऐसी है, जिसमें शिवम दुबे अपनी पत्नी अंजुम खान को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं. एक में वह और अंजुम खान दुआओं में हाथ उठाए दिख रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों वरमाला पहने हुए हैं.
अनगिनत गहनों से लदकर दुल्हन बैठी स्टेज पर, यूजर्स बोले- बप्पी लहिरी को भी फेल कर दिया
फैन्स इस बात से नहीं हैं खुश
शिवम दुबे (Shivam Dube) की दुआ मांगने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. कई लोगों को इस बात से भी ऐतराज है कि अंजुम खान (Anjum Khan) ने मांग में सिंदूर नहीं लगाया है. एक फैन ने तो इस कपल को नुसरत जहां और निखिल जैन से कंपेयर कर दिया, जिनकी राहें हाल में ही जुदा-जुदा हुई हैं.
WATCH LIVE TV