IND vs SL Probable Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के 24 घंटे बाद ही एक बार फिर टीम इंडिया मैदान में नजर आएगी. एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में इस बार टीम का सामना मेजबान श्रीलंका से होगा. टीम इंडिया अगर आज के मैच में जीत दर्ज करती है तो उसके फाइनल में जगह बनाने की राह आसान हो जाएगी. लगातार तीसरे दिन मैच खेलेने जा रही भारतीय टीम कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-श्रीलंका मैच डिटेल
तारीख - 12 सितंबर 
समय - दोपहर 3 बजे
जगह - आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो
ब्रॉडकास्ट - डीडी स्पोर्ट्स, 
लाइव स्ट्रीमिंग - डिज्नी+हॉटस्टार


पाकिस्तान पर दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत
बीते दिन खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक बनाने के बाद मध्यक्रम में केएल राहुल और विराट कोहली ने सैकड़ा जड़ा था. जिसकी बदौलत टीम ने 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे 32 ओवर में 128 रनों पर ही ढेर हो गई. 


इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
लगातार तीसरे दिन मैच खेलेने जा रही भारतीय टीम रेस्ट और चोट को देखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. जिसमें तेज गेजबाजों में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी, सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. 


भारत संभावित प्लेइंग-11 (India Probable Playin 11) 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.


श्रीलंका संभावित प्लेइंग-11 (Sri Lanka Probable Playin 11) 
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.