लखनऊ: कोरोना संक्रमण में अप्रवासी मजदूरों की परेशानी देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. रेलवे, श्रमिकों की सुविधा के लिए 21 अप्रैल यानी आज से कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें  दिल्ली, मुंबई समेत पांच शहरों के लिए चलाई जाएंगी जो सभी लखनऊ से होकर गुजरेंगी. जिससे यूपी के मजदूरों को काफी सहूलियत मिलेगी. इन ट्रेनों में सिर्फ स्लीपर (Sleeper)और सेकेंड क्लास (Second Class) के डिब्बे होंगे. इसमें सवार होने के लिए रिजर्वेशन (Reservation) अनिवार्य होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन नंबर 04480- नई दिल्ली से दरभंगा स्पेशल


कहां से कहां तक- 22 अप्रैल 2021 को यह ट्रेन  नई दिल्ली से रात 11.55 पर चलेगी. और अगले दिन रात को 10.45 पर दरभंगा पहुंचेगी.


इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन- इस गाड़ी में सिर्फ स्लीपर और सेकंड क्लास के डिब्बे होंगे. यह ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन, भाटपार रानी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर, हायाघाट और लहेरिया सराय स्टेशन पर रुकेगी.


ट्रेन संख्या 04488 नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन


कहां से कहां तक- यह स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.15 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 02.10 बजे गया पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन-  अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, भरवारी, प्रयाग राज, विन्ध्याचल, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जं., भाभूआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेयरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज और गुरारू स्टेशनों पर रुकेगी.


ट्रेन संख्या 04476- नई दिल्ली से भागलपुर जं. स्पेशल ट्रेन
कहां से कहां तक-  यह एक्‍सप्रेस ट्रेन  21 अप्रैल 2021 को नई दिल्‍ली से रात्रि 11:15 बजे प्रस्‍थान करेगी. जो अगले दिन शाम में 07:30 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी.


इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन- रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं. या मुगलसराय, पटना, पटना साहिब, फतुआ, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, किउल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर तथा सुलतानगंज स्‍टेशनों पर ठहरेगी.


ट्रेन नंबर 04478- (नई दिल्ली से रक्सौल स्पेशल ट्रेन)
कहां से कहां तक- 21 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल के लिए यह गाड़ी रात में 11:45 बजे चलेगी.  यह ट्रेन 23 अप्रैल को सुबह 4:00 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी.


इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन-  इस गाड़ी में सिर्फ स्लीपर और सेकंड क्लास के डिब्बे होंगे जिसमें रिजर्वेशन कराना अनिवार्य होगा. रास्ते में यह ट्रेन पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औरनिहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, छपरा, कानपुर, सुरेमानपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी.


WATCH LIVE TV